ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच कल खेला जाएगा पहला मुकाबला, जाने कब और कैसे देख सकेंगे मैच
क्रिकेट खबर: सारे फैन्स का इंतज़ार अब खत्म होने जा रहा है जहाँ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज की शुरुआत हो रही है। ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भारत के दौरे पर आई हुई है जहाँ उन्हें इस सीरीज में 4 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
इस दौरे का पहला मुकाबला कल नागपुर के मैदान में खेला जाएगा जहाँ भारतीय टीम काफी सालो बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में टेस्ट मुकाबला खेलेगी। भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए ये सीरीज जीतना जरुरी है।
इस मैच को कहा देख सकेंगे, पुरे डिटेल:
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस सीरीज का पहला मुकाबला कल नागपुर के मैदान में खेला जाएगा जहाँ इस मुकाबले की शुरुआत 9:30 बजे होगा। इस मुकाबले का टॉस 9 बजे होगा। इस मुकाबले को हम लाइव स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर देख सकते है वही अगर ऑनलाइन की बात की जाए तो अप हॉट स्टार पर ये ये मैच लाइव देख सकते है।
इस पुरे सीरीज के अनुसूची की बात की जाए तो इस सीरीज का पहला मुकाबला 9-13 फ़रवरी के बीच नागपुर के मैदान में खेला जाएगा वही इसके बाद दूसरा मुकाबला 17-21 फ़रवरी के बीच दिल्ली में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों ही टीमो के बीच तीसरा और चौथा मुकाबला धर्मशाला और अहमदाबाद में खेला जाएगा।
ये भी पड़े: T20 World Cup 2023 में भारतीय टीम की होगी ऐसी शेड्यूल, जाने कब-कब है मैच
भारत की इस सीरीज के लिए स्क्वाड :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा।
ऑस्ट्रेलिया की इस सीरीज के लिए स्क्वाड :
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर।