home page

IND vs NZ: हारने के बाद उतरा मिचेल सैंटनर का मुंह, अगले टी20 वर्ल्डकप को ले कर दे दी भारत को चेताबनी

न्यूज़ीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर के लिए कल का दिन काफी मुश्किल रहा जहां गेंदबाज़ी में उनके गेंदबाज़ बेवस नज़र आए वही बल्लेबाज़ी में टीम पूरे तरीके से फ्लॉप रही।
 | 
Ind vs NZ t20 series

क्रिकेट खबर: न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आई थी जहां उन्हें 3 मुकाबलो की वनडे और उसके बाद 3 मुकाबलो की टी20 सीरीज खेलनी थी। ये पूरा दौरा न्यूज़ीलैंड के लिए काफी खराब रहा जहां उन्हें दोनो ही सीरीज में निराशा ही हाथ लगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि न्यूज़ीलैंड ने पहले 3-0 से वनडे सीरीज गवाई और इंडिया ने काफी कमाल के तरीके से उनका वाइटवाश किया। वही उसके बाद अब भारत ये टी20 सीरीज भी 2-1 से जीत ली है जहां इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला कल अहमदाबाद में खेला गया। भारत ने ये मुकाबला 168 रनो से जीता है।

मिचेल सैंटनर ने हार के बाद दिया ऐसा बयान:

न्यूज़ीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर के लिए कल का दिन काफी मुश्किल रहा जहां गेंदबाज़ी में उनके गेंदबाज़ बेवस नज़र आए वही बल्लेबाज़ी में टीम पूरे तरीके से फ्लॉप रही और इसी कारण ये मैच एक तरफे तरीके से गवा बैठी, मैच के बाद मीचेल सैंटनर ने बात करते हुए काफी कुछ कहा।

Mitchel

उन्होंने अपने बयान में कहा कि "यह निराशाजनक था। ट्रॉफी घर लेकर जाना अच्छा होता लेकिन श्रेय भारत को जाता है, उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया। उनके कुछ खिलाड़ी इस समय अच्छी लय में हैं। जब आप पावरप्ले में 5 विकेट खो देते हैं तो जीतना कठिन होता है। जब गेंद स्विंग कर रही हो तो यह चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

उन्होंने आगे विश्वकप की तैयरी को लेकर बात करते हुए कहा कि "(इस साल के अंत में विश्व कप पर) मुझे लगता है कि साल के उस समय कुछ ओस होगी, ज्यादातर टीमें पहले गेंदबाजी कर सकती हैं। हमने कुछ शानदार विकेट देखे हैं, अगर अक्टूबर में ऐसा होता है तो यह हिस्सा बनने और सीखने के लिए एक शानदार विश्व कप होगा। मुझे लगता है कि 320 वह स्कोर होगा जिसमें हम टीमों को तब सीमित रखना चाहेंगे।”

ये भी पड़े: देखे वीडियो: राहुल त्रिपाठी में आगई सूर्यकुमार की आत्मा, सुर्या की तरह जड़ा एक कमाल का शॉट