home page

देखे वीडियो: राहुल त्रिपाठी में आगई सूर्यकुमार की आत्मा, सुर्या की तरह जड़ा एक कमाल का शॉट

इस मुकाबले का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जहां राहुल त्रिपाठी ने एक कमाल का शॉट खेला है। ये घटना भारतीय पारी के 6वे ओवर की है ।
 | 
Rahul

क्रिकेट खबर: भारत आज न्यूज़ीलैंड के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद मे इस टी20 सीरीज का अंतिम और निर्णय बनाने वाला मैच खेल रही है। इस मुकाबले में आज भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया था।

उन्होने बताया कि टीम ने आज प्लेइंग 11 में एक बदलाब भी किया है। भारत ने आज पहले बल्लेबाजी करते एक काफी बड़ा स्कोर ख़ड़ा कर दिया है जहां आज भारत ने अपने 20 ओवर में मात्र 4 विकेट गवा कर कुल 234 रन बना दिये है और इस बड़े स्कोर के पीछे काफी खिलाड़ियों का अहम योगदान था।

राहुल त्रिपाठी ने खेला सुर्या की तरह शॉट:

इस मुकाबले का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जहां राहुल त्रिपाठी ने एक कमाल का शॉट खेला है। ये घटना भारतीय पारी के 6वे ओवर की है जहां लौकी फर्गुसन ने एक तेज़ गेंद डाली जिसे राहुल त्रिपाठी ने बैठ पंर फाइन लेग की तरफ छक्के लिए भेज दिया और ये एक काफी बड़ा छक्का था।

Rahul

आज के मैच में राहुल त्रिपाठी ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की जहां ईशान किशन के आउट होने के बाद उन्होंने पारी को संभाला और आज 22 गेंदो में 44 रनो की पारी खेली है। उन्होंने अपनी पारी में काफी चौके और छक्के मारे जहां वो आउट होने के बाद काफी ज्यादा नाराज़ थे।

देखे वीडियो:

ये भी पड़े: IND Vs NZ 3rd T20: सीरीज जीत कर भारतीय टीम ने किया कमाल, न्यूजीलैंड को मिली इतिहास का सबसे बड़ी हार

शुभमन गिल नर जड़ा शतक:

आज भारत की पारी के हीरो शुभमन गिल रहे है जहां उन्होने अपने टी20 कैरियर का पहला शतक जड़ा है। उन्होने आज  54 गेंदो में ही अपना शतक पूरा कर लिया था। इस के बाद वो क्रीज़ पर बने रहे जहां आज उन्होंने 63 गेंदो में 12 चौके और 7 छक्के की मदद से 126 रन बनाए है।