home page

IND vs NZ 2nd T20: मिचेल सैंटनर ने मैच के बाद इन दोनों खिलाड़िओं की करी जमकर तारीफ, करी धोनी से तुलना

मिचेल सैंटनर ने कल काफी अच्छी कप्तानी की जहां उन्होंने अपने दम पर इस मुकाबले को अंतिम ओवर तक लेकर गए। उन्होंने एक कप्तान के तौर पर काजी अच्छे और बड़े फैसले लिए.
 | 
ind vs nz Mitchell Santner statement

क्रिकेट खबर: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस टी20 मुकाबले में कमाल की वापसी की है जहां उन्होंने दूसरे टी20 मुकाबले को जीत कर इस सीरीज को बराबरी पर लाकर खड़ा कर लिया है। अब ये सीरीज 1-1 की बरारबरी पंर खाड़ी है जहां अंतिम मुकाबला निर्णायक मुक़ाबला होगा।

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खो कर 99 रन ही बनाये था जहां पिच में बल्लेबाजो के लिए कुछ नही था। वही भारत को भी लक्ष्य का पीछा करने में काफी कठिनाई हुई थी जहां इतने कम रन पर भी न्यूज़ीलैंड इस मैच को अंतिम ओवर तक लेकर चली गई।

मिचेल सैंटनर ने हार्दिक और सुर्या की कड़ी तारीफ :-

Mitchell Santner on pandya surya

मिचेल सैंटनर ने कल काफी अच्छी कप्तानी की जहां उन्होंने अपने दम पर इस मुकाबले को अंतिम ओवर तक लेकर गए। उन्होंने एक कप्तान के तौर पर काजी अच्छे और बड़े फैसले लिए और काफी अच्छे तरीके से पूरे मैच को चलाया और इसी कारण उनकी काफी तारीफ हो रही हैं।

ये भी पढ़े: हार्दिक पांड्या ने कुलदीप यादव के ऊपर निकाला गुस्सा LIVE मैच में ही बोल दिया "आगे फिर नहीं दूंगा मौका"

मैच के बाद उन्होने पोस्ट मैच में ऐसा बयान दिया " यह क्रिकेट का शानदार खेल था। इसे इतना करीब लाने के लिए गेंदबाजों का शानदार प्रयास रहा। अगर हमें 10 या 15 अतिरिक्त रन और मिल जाते तो हम यह मैच जीत सकते थे। मैच को लाइन पर लाने के लिए सूर्या और हार्दिक की शांति काफी अच्छी थी।

IND-NZ-2nd-t20

उन्होंने आगे कहा "हमने स्पिन गेंदबाजी करते हुए 16 या 17 ओवर फेंके, निश्चित रूप से यह कुछ अलग ही था। उछाल के साथ, यह चुनौतीपूर्ण लग रहा था। आप निश्चित नहीं थे कि एक अच्छा स्कोर क्या होता है। 120 एक अच्छा स्कोर हो सकता था। रोटेशन का अंतर हो सकता था।”