home page

VIDEO: कुलदीप यादव ने डाली एक कमाल की स्पिन गेंद, न्यूजीलैंड बल्लेबाज रह गया हैरान

भारत के स्पिनर कुलदीप यादव ने पिछले श्रृंखला में अपनी वापसी की थी जहां उन्होंने अपने मौके का काफी अच्छे से फायदा उठाया था।
 | 
Kuldeep

क्रिकेट खबर: भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूज़ीलैंड को दूसरे रोमांचक मुकाबले में हरा कर इस सीरीज को अब बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है। ये तीन मुकाबलो की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पे खड़ी है जहां अहमदाबाद में खेले जाने वाला तीसरा मुक़ाबला इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला होगा।

न्यूज़ीलैंड ने पहले मुकाबले में 21 रनो की एक आसान जीत  अपने नाम की थी जहां उनके गेंदबाज़ों ने भारतीय बल्लेबाजो को बांध कर रखा था। वही दूसरे मुकाबले में भी पिच काफी खराब थी जहाँ बल्लेबाजो को रन बनाने में काफी ज्यादा कठिनाई हुई और इसी कारण कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक क्रीज़ पर टिक नही पाया।

कुलदीप यादव ने डाली एक मैजिकल गेंद :

भारत के स्पिनर कुलदीप यादव ने पिछले श्रृंखला में अपनी वापसी की थी जहां उन्होंने अपने मौके का काफी अच्छे से फायदा उठाया था। वही उसके बाद से उन्हें लगातार मौके मिल रहे है और कल के मुकाबले में भी उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की थी जहां उन्होंने अपने 4 ओवर में एक अहम विकेट चटकाया था।

वो कल काफी अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने बल्लेबाजो को बांध का रखा हुआ था। उन्होंने अपने 4 ओवर में मात्र 17 रन ही खर्च किए है। उन्होंने जिस प्रकार न्यूज़ीलैंड के डैरी मिचेल को आउट किया है वो काफी बेहतरीन था जहां मिचेल उस गेंद के बाद चारो खाने चित रह गए थे।

Bowled

ये भी पड़े : IND vs NZ 2nd T20: जित के बाद भी भड़के हार्दिक पांड्या, BCCI पर आलोचना करते हुए कही बड़ी बात

देखे वीडियो:

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वो 10वे ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आये थे जहां उन्होंने उस ओवर में काफी अच्छी गेंदबाजी की। उस ओवर के अंतिम गेंद पर उन्होंने गुड लेंथ पर एक गेंद डाली जोकि मिचेल के अंदर की तरफ टर्न हुई और वो इस गेंद को समझ नही पाए और क्लीन बोल्ड हो गए। इस गेंद के बाद वो काफी ज्यादा हैरान थे।