home page

IND vs NZ 2nd T20: जित के बाद भी भड़के हार्दिक पांड्या, BCCI पर आलोचना करते हुए कही बड़ी बात

हार्दिक पांड्या ने अपने बयान में कहा कि " मुझे हमेशा विश्वास था कि हम खेल को खत्म करने में सक्षम होंगे, लेकिन मैच खत्म करने में काफी देर हो गई।
 | 
ind vs nz 2nd t20 pandya statement

क्रिकेट खबर: भारतीय टीम ने धैर्य रखते हुए दूसरे स्लो मुकाबले में न्यूज़ीलैंड को मात दिया है जहां भारत ने ये मुक़ाबला 6 विकेट से जीता लेकिन न्यूज़ीलैंड की टीम ने उतने कम लक्ष्य पर भी इस मैच को अंतिम ओवर तक लेकर चले गए थे जहां एक समय तो मैच बराबर पर खड़ा लग रहा था।

भारतीय टीम को 100 रन चेज़ करने में पूरे 20 ओवर लग गए जहां बल्लेबाजो को शॉट खेलने में भी काफी कठिनाई महसूस हो रही थी और इस कारण इस मुकाबले में एक भी छक्का नही लगा। इस मैच के बाद पिच की काफी ज्यादा आलोचना हो रही है और ऐसा माना जा रहा है कि ये पिच टी20 मुकाबले के लायक ही नही थी।

हार्दिक पांड्या ने भी पिच की करी आलोचना :-

pandya said about pitch and bcci

भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सूर्यकुमार यादव के साथ खड़े रह कर इस मैच को भारत को जीता दिया जहां दोनो ने काफी संघर्ष करते हुए इस मैच को अंतिम ओवर में जीता। दोनो आराम से स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे और मैच को काफी डीप लेकर गए क्यूंकि पिच पर शॉट खेल पाना काफी कठीन काम था।

ये भी पढ़े: IND vs NZ 2nd T20 मिचेल सैंटनर ने मैच के बाद इन दोनों खिलाड़िओं की करी जमकर तारीफ, करी धोनी से तुलना

मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने अपने बयान में कहा कि " मुझे हमेशा विश्वास था कि हम खेल को खत्म करने में सक्षम होंगे, लेकिन मैच खत्म करने में काफी देर हो गई। ये सभी खेल पलों के साथ महत्वपूर्ण हैं। आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि दबाव लेने के बजाय हमें बस स्ट्राइक रोटेट करनी थी। ठीक यही हमने किया।

उन्होंने आगे पिच के बारे में बात करते हुए BCCI को कहा कि " सच कहूं तो यह एक सदमा देने वाला था। दो मैच, जिस तरह की विकेट पर हम खेले है। मुझे मुश्किल विकेटों से कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं उसके लिए पूरी तरह तैयार हूं लेकिन ये दोनों विकेट टी20 के लिए नहीं बनी है। पिच को पहले से ही तैयार कर के रखना चाहिए।