home page

इस बजह से विलियमसन ने छोड़ी टेस्ट टीम की कप्तानी, इस खिलाड़ी को बनाया न्यूज़ीलैंड ने अपना नया टेस्ट कप्तान

विलियमसन ने घोषणा करी है कि वो टेस्ट फॉरमेट की कप्तानी छोड़ रहे है और उनकी जगह अब टीम साउथी टीम के कप्तान होंगे और वो आगे टीम को चलाते हुए नज़र आएंगे।
 | 
Kane Williamson stepped down as New Zealand's Test captain

क्रिकेट खबर: न्यूज़ीलैंड बोर्ड को अभी एक काफी बड़ा झटका लगा है जहां उनके कप्तान केन विलियमसन ने अभी एक काफी बड़ा फैसला लिया है, कल खबर आ रही थी कि वो किसी एक फ़ॉर्मेट से कप्तानी छोड़ सकते है जहां वो अपने वर्क लोड को मैनेज कर पाए।

उन्होंने आज घोषणा करी है कि वो टेस्ट फॉरमेट की कप्तानी छोड़ रहे है और उनकी जगह अब टीम साउथी टीम के कप्तान होंगे और वो आगे टीम को चलाते हुए नज़र आएंगे। विलियमसन अभी भी वाइट बॉल फ़ॉर्मेट के कप्तान है और टी20 और वनडे में वो टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे।

केन विलियमसन का ऐसा रहा है कप्तानी कैरियर:

kane-williamson-test

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उन्होंने ब्रेंडन मैकलम से 2016 में कप्तानी ली थी और तभी से वो लगातार तीनों फ़ॉर्मेट में कप्तानी करते हुए नज़र आ रहे है। टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए तो केन विलियमसन ने 38 टेस्ट मुकाबलो में टीम की कप्तानी की है जिसमे न्यूज़ीलैंड ने 22 मुकाबले अपने नाम किए है।

अपने बयान में भावुक दिखे केन विलियमसन:

इस बात की घोषणा करते हुए केन विलियमसन काफी ज्यादा भावुक दिखे जहां उन्होंने कहा कि न्यूज़ीलैंड को टेस्ट में नेतृत्व करना उनका सौभाग्य रहा है और वो इसके लिए हमेशा खुश रहेंगे। उन्होंने आगे ये भी कहा कि उनके टेस्ट क्रिकेट ही सबसे बड़ा फ़ॉर्मेट है और वो इस फ़ॉर्मेट को काफी पसंद करते है।

ये भी पढ़े: देखे Video- आउट होने के बाद विराट कोहली जानबूझकर किए ये काम, तो फैन्स हुए उनसे निराश बुलाया स्वार्थी

हालांकि आगे उन्होंने कहा कि कप्तानी से काफी वर्क लोड आ जाता है चाहे एओं फील्ड पर हो या फील्ड के बाहर। इसी कारण उन्होने सोचा कि ये सही वक़्त है ये निर्णय लेने कहा जहां न्यूज़ीलैंड बोर्ड से बातचीत करने के बाद उन्हें लगा कि वाइट बॉल में उन्हें कप्तानी करते रहना चाहिए क्यूंकि विश्वकप आ रहे है।

न्यूज़ीलैंड बोर्ड की ऐसी रही प्रतिक्रिया:

बोर्ड ने विलियमसन के निर्णय को सहारा है जहां उन्होंने कहा कि वो लोग चाहते है कि विलियमसन जितना लंबा हो सके उतना लंबा खेले क्यूंकि वो उनके सबसे कमाल के खिलाड़ियों में से एक है और इसी कारण उनका ये निर्णय बिल्कुल सही है। उन्होंने तारीफ में कहा कि वो एक कमाल के लीडर है।