home page

देखे Video: आउट होने के बाद विराट कोहली जानबूझकर किए ये काम, तो फैन्स हुए उनसे निराश बुलाया स्वार्थी

 | 
Virat out

क्रिकेट खबर: विराट कोहली का आज बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में एक बार और बल्ला नही चला जहाँ आज वो आते ही जल्द आउट हो गए। वो आज बस 5 गेंद खेल पाए और मात्र 1 रन बना कर वो तैजुल इस्लाम के शिखार बने। उनका टेस्ट क्रिकेट में हाल का प्रदर्शन कुछ ख़ास नही रहा है और इस कारण उनकी आलोचना भी हो सकती है।

Kohli-out-vs-nab-1st-test

आपकी जानकारी के लिए बता दे की कोहली के बल्ले से इस साल मात्र एक ही अर्धशतक निकला है और उन्होंने ज्यादा बड़ी पारिया नही खेली है। इस साल खेले हुए 19 मुकाबलों के 33 पारियों में उनके बल्ले से मात्र 873 रन निकले है और उनका औसत मात्र 26 रन का है।

आज आउट होने बाद उन्हें कहा गया स्वार्थी:

आपकी जानकारी के लिए बता दे की कोहली के आउट होने के बाद उनकी आलोचना हुई और उन्हें स्वार्थी भी कहा जा रहा है जहाँ आज उन्होंने आउट होने के बाद रिव्यु लेने का फैसला लिया था लेकिन उनका ये फैसला सही साबित न हुआ और वो साफ़ साफ़ आउट थे।

ये भी पढ़े: देखे विडियो- ऋषभ पन्त पहले मुकाबले में हुए इस बेतुके तरीके से आउट, अच्छी पारी हुई इस प्रकार खत्म

इसके बाद फैन सोशल मीडिया पर जमकर इस बारे में प्रतिकिर्या दे रहे है और वही कई लोग उनका मज़ाक भी उड़ा रहे है जहाँ वो बल्ले से तो काम नही ही आ पाए वही टीम की मुश्किलें बढ़ाते हुए उन्होंने एक ररिव्यु खराब किया जो आगे जाकर टीम के लिए काफी भारी साबित हो सकता है।

देखे वीडियो:

पहले दिन के बाद भारत अच्छे स्तिथि में :

हालांकि पहले दिन की बात की जाए तो ये दिन भारत के नाम रहा है जहाँ आज भारत ने 6 विकेट खो कर 278 रन बनाए है। श्रेयस अय्यर और चेतेश्वर पुजारा भारत के लिए हीरो थे जहाँ आज पुजारा ने 90 रनों की पारी खेली वही श्रेयस अभी भी 82 रनों पर नाबाद है और कल वो अपने शतक की ओर बढ़ेंगे।