home page

देखे VIDEO: Kane Williamson ने हवा से गिरती हुई ट्रॉफी को लपका, देखते ही रह गए Hardik Pandya

 | 
williamson-saves-trophy-from-being-blow

क्रिकेट न्यूज: भारतीय टिम बिश्वकप के बाद न्यूजीलैंड दौर के लिए न्यूजीलैंड में पहुँच चुकी हैं। इस दौर में सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है। इस दौर में हार्दिक पंड्या को भारतीय टिम का कमान संभाले को मिला है। भारतीय टिम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलना हैं। हार्दिक के साथ इस दौर में काफी युवा खिलाड़ी को मौका मिला हैं। इस दौर में हार्दिक को कप्तान और ऋषभ पंत को उप-कप्तान का कमान मिला हैं। इस सीरीज का पहला टी-20 मैच 18 नवंबर को वेलिंगटन में खेला जाएगा। सीरीज से पहले दोनों देश के कप्तान चमचमाती ट्रॉफी के साथ एक फोटोशूट करबाए। उसी समय पर एक मजेदार घटना घटी, आइए इसके बारे में जानते हैं।

केन विलियमसन ने गिरती हुई ट्रॉफी को लपफा:-

दोनों देश की कप्तान इस सीरीज से पहले ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कर रहे थे। फोटोशूट के दौरान काफी तेजी से हवा चल रही थी, जिसके कारण ट्रॉफी गिरने बाला थी, पर न्यूजीलैंड के कप्तान के पकड़ लिया। दरअसल, दोनों देश की कप्तान सीरीज से पहले ट्राफी के साथ फोटोशूट कर रहे थे। दोनों कप्तान पास में खड़े थे और उनके बीच में एक कार्डबोर्ड के ऊपर ट्रॉफी को रखा गया था।

ये भी पढ़ें: “मैं रोहित वाली गलती नहीं करूंगा” कप्तानी मिलते ही हार्दिक पांड्या का बढ़ा घमड़, रोहित शर्मा को लेकर बोल दिए ये बड़ी बात

वहाँ पर तेजी से हवा भी हो रही थी। ठीक उसी समय तेजी से हवा चलने लगा। जिसके कारण कार्डबोर्ड का संतुलन बिगड़ गया। ट्रॉफी गिरने बाला था। ठीक उसी समय न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने ट्रॉफी पकड़ लिया और हार्दिक कार्डबोर्ड को संभाल लिया। उसके बाद केन विलियमसन ट्रॉफी लेकर वहाँ से जाने की कोशिश की, पर केन ये मज़ाक में कर रहे थे।

यह न्यूजीलैंड के दौर हार्दिक के लिए बहुत महत्वपूर्ण है:-

Hardik Pandya NZ Tour

हार्दिक पंड्या आईपीएल में गुजरात टाइटंस का कप्तान हैं। आईपीएल में उनकी ये पहला कप्तानी थी, जिसमे गुजूरात इस साल चैम्पियन भी हुआ था। उसके बाद उनको आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टिम का कमान मिला था। हार्दिक आयरलैंड दौर में 2-0 से सीरीज को जीता था। उसके बाद अब हार्दिक को न्यूजीलैंड दौर में भारतीय टिम का कप्तानी मिला है। हालांकि हार्दिक एक अछे लीडर भी है। उन्होने इस बिश्वकप में काफी जिम्मेदारी के साथ खेला हैं। उन्होने पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ एक शानदार इनिंग्स खेले थे। इसे नजर में रखते हुए हार्दिक को भारतीय टिम की कमान दी गई है। हार्दिक के लिए ये सीरीज काफी अहम होगी।