home page

“मैं रोहित वाली गलती नहीं करूंगा” कप्तानी मिलते ही हार्दिक पांड्या का बढ़ा घमड़, रोहित शर्मा को लेकर बोल दिए ये बड़ी बात

 | 
Hardik Pandya

क्रिकेट न्यूज: भारतीय टिम बिश्वकप के बाद न्यूजीलैंड दौर के लिए न्यूजीलैंड में पहुँच चुकी हैं। इस दौर में सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है। इस दौर में हार्दिक पंड्या को भारतीय टिम का कमान संभाले को मिला है। भारतीय टिम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलना हैं। हार्दिक के साथ इस दौर में काफी युवा खिलाड़ी को मौका मिला हैं। इस दौर में हार्दिक को कप्तान और ऋषभ पंत को उप-कप्तान का कमान मिला हैं। आइए जानते है हार्दिक ने मैच से पहले टिम में सुधार को लेकर क्या कहा।

हार्दिक पंड्या कप्तानी में सुधार लाएँगे:-

हार्दिक पंड्या आईपीएल में गुजरात टाइटंस का कप्तान हैं। आईपीएल में उनकी ये पहला कप्तानी थी, जिसमे गुजूरात इस साल चैम्पियन भी हुआ था। उसके बाद उनको आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टिम का कमान मिला था। हार्दिक आयरलैंड दौर में 2-0 से सीरीज को जीता था। उसके बाद अब हार्दिक को न्यूजीलैंड दौर में भारतीय टिम का कप्तानी मिला है।

Hardik and kane

ये भी पढ़ें: केएल राहुल का खत्म हो सकता है करियर, 20 साल का ये धाकड़ खिलाड़ी है जगह छीनने को तैयार

हार्दिक न्यूजीलैंड दौर में कप्तान हैं। इस दौर में सीनियर खिलाड़ी नहीं खेलेंगे। इस दौर में युवा खिलाड़ी को मौका मिला है। हार्दिक वेलिंगटन में टी-20 सीरीज की अनावरण के मौके पर कप्तानी में सुधार को लेकर बोले, "टी-20 बिश्वकप को लेकर हमारे अंदर निराशा है पर हम प्रोफेशनल हैं। हमें इससे निपटने की जरूरत है। जैसे की हम अपने सफलता के बाद आगे की ऑर बढ़ते हैं। उसी तरह अब हमें बेहतरी की ओर बढ़ना है और अपनी गलति को सुधारनी है।”

इस टी-20 बिश्वकप में रोहित शर्मा सबको निराश किए:-

Rohit Sharma batting

इस बिश्वकप में रोहित शर्मा सभी फेंस को निराश किए। वो इस बिश्वकप बहुत छोटी छोटी पारी खेलकर आउट हो गए। वो इस बिश्वकप में 100 के स्ट्राइक रेट से भी बिल्कुल रन नहीं बना पाए। उन्होने सिर्फ एक मुकाबले में अर्धशतक किए, वो भी नेदरलैंड के खिलाफ आया था। इस बिश्वकप में रोहित बहुत दबाब में खेलते हुए दिखे। रोहित और कोहली को न्यूजीलैंड दौर के लिए आराम दिया गया है और इस दौर में युवा खिलाड़ीयों को मौका दिया गया हैं।

भारतीय टिम के प्लेइंग-XI:-

शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक