IND vs PAK: पाकिस्तान को हरा के इस भारतीय खिलाडी ने कोहली की तरह मनाया जश्न, वीडियो हुआ वायरल

क्रिकेट खबर: भारतीय महिला टीम ने कल पाकिस्तान की महिला टीम को टी20 विश्वकप के पहले मुकाबले में हरा कर अपने टी20 विश्वकप की कमाल की शुरुआत की है। महिला टीम ने जिस प्राकर से पाकिस्तान को मात दी है उसने कुछ महीने पहले हुए पुरुषों वाले मुकाबले की याद दिला दी।
भारतीय महिला टीम ने टारगेट का पीछा करते हुए काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की और उनकी स्टार जेम्मिम्ह रोड्रिगेज़ ने के दम विराट कोहली की तरह ही जश्न मनाया जैसे विराट के अक्टूबर में पाकिस्तान को हरा कर मनाया था और इसका वीडियो अभी वायरल हो रहा है।
जेम्मिम्ह ने मनाया कोहली की तरह जश्न:
भारत की नंबर 3 की बल्लेबाज़ जेम्मिम्ह रोड्रिगेज़ ने जस मुकाबले में काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की जहां उन्होने इस मुश्किल वक़्त पर आके भारत के लिए सूझ-बूझ वाली पारी खेली। उन्होंने चौका नार कर भारत को जीत दिलाई जहां इसके बाद पिच पर दौड़ते हुए उन्होंने हाथ ऊपर कर के जश्न मनाया जैसे विराट कोहली ने मनाया था।
#INDWvsPAKW india women's celebration 🎊 pic.twitter.com/irXQak4dJX
— Shilpi Sharma (@ShilpiS22339806) February 12, 2023
ऐसा रहा मैच का हाल :
इस भारत कर पाकिस्तान के बीच खेले गए बड़े मुकाबले की बात की जाए तो इस मैच में पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और उन्होने इस मुकाबले में कप्तानी पारी भी खेली ही। इस मैच में उन्होने अर्धशतक बनाया।
उनके इस 55 गेंद में 68 रन की पारी के कारण पाकिस्तान 149 रन तक पहुँच पाई और उन्होंने 150 रन का लक्ष्य दिया। भारत के लिए ये लक्ष्य बड़ा था और उनकी शुरुआत कुछ खास नही हुई जहां इसके बाद जेम्मिम्ह और ऋचा घोष की कमाल की बल्लेबाजी के कारण भारत ने 19वे ओवर की समाप्ति पर ये मैच जीत लिया।