home page

"मुझे नहीं, DSR को दिखा ले बे..." रोहित शर्मा ने कैमेरामैन को लाइव मुकाबले में दी गाली, वीडियो हुआ वायरल

रोहित शर्मा हरमानमौला खिलाड़ी भी है जहां वो कुछ ज्यादा मजाकिया तरीके के काम करते रहते है और ऐसे ही एक घटना का वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
 | 
rohit shamra on tv

क्रिकेट खबर: रोहित शर्मा पहली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कप्तानी कर रहे है जहां उनके ऊपर इस सीरीज में काफी ज्यादा दबाब है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए ये सीरीज जीतना जरूरी हैं जहां कम से कम 3-1 से ये सेरीज़ जितनी है।

उनकी कप्तानी में अभी भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया है जहां भारत ने काफी आसानी ये मुकाबला जीत लिया था। भारत ने ये मैच एक तरफे तरीके से एक पारी और 132 रन से जीत लिया था और इसी कारण अब भारत के पास 1-0 की लीड है।

रोहित शर्मा का वीडियो हुआ वायरल :-

भारत के कप्तान रोहित शर्मा काफी अच्छी कप्तानी करते है जहां वो काफी अच्छे तरीके से टीम को लीड कर रहे है। वो एक हरमानमौला खिलाड़ी भी है जहां वो कुछ ज्यादा मजाकिया तरीके के काम करते रहते है और ऐसे ही एक घटना का वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये घटना ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पारी की है जहां इस पारी के 18वे ओवर में अश्विन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को बीट किया लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट नही दिया। इसके बाद रोहित ने रिव्यु लिया लेकिन रीप्ले दिखाने के जगह कैमेरामैन का ध्यान रोहित पर था और उन्होंने ऐसा इशारा किया कि " रीप्ले दिखा दे मुझे क्या दिखा रहा है"।

ये भी पढ़े: IND vs AUS मैच के बाद ऑस्ट्रेलिआई कप्तान पैट कम्मिंस आये गुस्से में नज़र, भारत पर लगा दी हार का आरोप

रविंद्र जडेजा ने की कमाल की वापसी:-

इस मुकाबले में भारत के स्टार ऑल राउंडर वापसी कर रहे थे जहां उन्होंने 6 महीने बाद मुकाबला खेला और इस मुकाबले में उन्होंने मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए थे वही इसके बाद उन्होंने बल्ले से 70 रन बनाए थे और इसी कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला था।