home page

IND vs NZ 2nd T20: पृथ्वी शॉ को मौका नही मिलने पर भड़के भारतीय फैन्स, हार्दिक को किया गया ट्रोल

इस मुकाबले में भारत ने एक बदलाब किया जहां उमरान मलिक के जगह युजवेंद्र चहल को मौका मिला लेकिन एक बार और पृथ्वी शॉ को इस मुकाबले में मौका नही मिला है।
 | 
Tweet

क्रिकेट खबर: भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रही है जहां भारतीय टीम के लिए ये करो या मरो वाला मुकाबला था। न्यूज़ीलैंड ने पहले मुकाबले में जीत हासिल कर के इस सीरीज में 1-0 की बढत ले ली थी।

न्यूज़ीलैंड ने पहले मुकाबले में 21 रन से जीत हासिल की थी जहाँ पहले उन्होंने भारत के सामने 176 रनों के विशाल स्कोर सामने रखा था हालांकि भारत के लिए काफी खराब शुरुआत रही थी और इसी कारण भारत इस लक्ष्य का पीछा नही कर पाई।

एक बार और किया पृथ्वी शॉ को नजरअंदाज:

Pandya and shaw

इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए काफी कुछ सवालों के जवाब ढूढने थे जहां पिछले मुकाबले में भारत की प्लेइंग  11 में टॉप आर्डर फ्लॉप रहा था। इसी कारण टीम को उम्मीद थी कि इस मैच में कुछ बदलाब होने वाले है लेकिन हार्दिक पांड्या ने सेलेक्शन से सभी को चौका दिया।

इस मुकाबले में भारत ने एक बदलाब किया जहां उमरान मलिक के जगह युजवेंद्र चहल को मौका मिला लेकिन एक बार और पृथ्वी शॉ को इस मुकाबले में मौका नही मिला है। इसी कारण भारतीय मैनेजमेंट पर भी सवाल उठाए जा रहे है जहां सबका मानना है कि शॉ को मौका मिलना चाहिए।

ये भी पड़े: IND vs NZ 2nd T20: जित के बाद भी भड़के हार्दिक पांड्या, BCCI पर आलोचना करते हुए कही बड़ी बात

Tweet

भारतीय गेंदबाज़ों ने किया अच्छा प्रदर्शन :

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया जहां न्यूज़ीलैंड की टीम को उनके 20 ओवर में मात्र 98 रनो ओर ही रोक दिया। भारत के सभी गेंदबाज़ों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और शरू से ही सभी बल्लेबाजो ओर पकड़ बना कर रखी और इसी कारण कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक टिक नही पाया।