home page

IND vs PAK: फिर आमना सामना होंगे भारत-पाकिस्तान, BCCI ने किया घोषणा, फैंस के लिए खुशखबरी

भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार और महा मुकाबला होने वाला है जहां सभी फैन काफी ज्यादा उत्साहित रहते है और सभी लोग इस मुकाबले के लिए काफी ज्यादा खुश रहते है।
 | 
Ind vs pak asia cup

क्रिकेट खबर: इस साल हम काफी बड़े टूर्नामेंट देखनेवाले है जहां सितंबर के महीने में एशिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट होने वाला है जो कि है एशिया कप। इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है और वो ही इस बार एशिया कप को करवाते हुए नज़र आने वाले है।

आज एशियाई क्रिकेट कौंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने अगले दो साल के अनुसूची की घोषणा की है जहां उसी में जानकारी पता चली की ये टूर्नामेंट सितंबर में होने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता से की इस टूर्नामेंट में भी 6 टीमे हिस्सा लेंगी और ये एक कमाल का टूर्नामेंट होने वाला है।

Rohit and babar

भारत और पाकिस्तान होंगे आमने-सामने:

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ग्रुप का भिवाजन का होगया है जहां ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान को डाला गया है और तीसरी टीम क्वालीफाई करके आएगी वही दूसरे ग्रुप, ग्रुप बी में अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम है। इसी कारण फैंस काफी ज्यादा खुश है कि उन्हें भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला देखने को मिलेगा। 

भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार और महा मुकाबला होने वाला है जहां सभी फैन काफी ज्यादा उत्साहित रहते है और सभी लोग इस मुकाबले के लिए काफी ज्यादा खुश रहते है। इस बड़े इंतेज़ार का कारण है कि दोनो टीमे बस आपस में बड़े टूर्नामेंट में ही टकराते है।

ये भी पढ़े: IND vs SL: सीरीज में ब्रॉडकास्टर को हो रहा है काफी बड़ा नुकसान, स्टार स्पोर्ट्स इस बजह से 200 करोड़ का नुकसान सहा

इस टूर्नामेंट में होंगे कुल 13 मुकाबले: 

इस टूर्नामेंट में कुल 13 मुकाबले होने वाला है जहां पहले ग्रुप में कुल 6 मैच होंगे और अपने ग्रुप की टीमो के खिलाफ एक-एक मैच होंगे वही उसके बाद टॉप हर ग्रुप से 2 टीम क्वालीफाई करेंगी वही फिर चारो टीमो के बीच राउंड रॉबिन मुकाबले होंगे जिसके बाद टॉप 2 टीमो के बीच फाइनल होगा।