home page

IND vs SL: सीरीज में ब्रॉडकास्टर को हो रहा है काफी बड़ा नुकसान, स्टार स्पोर्ट्स इस बजह से 200 करोड़ का नुकसान सहा

भारत श्रीलंका की सीरीज के लिए स्टार स्पोर्ट्स के पास बस 2-3 ही प्रचारक बचे है वही डिजिटल पार्टनर हॉटस्टार के पास भी कोई भी प्रचारक नही बचा है।
 | 
Team india and star sports

क्रिकेट खबर: भारतीय टीम 2023 के शुरुआत से ही अपने अगले मिसन पर लग गई है जहां भारतीय टीम का अगला टारगेट 2023 मे होने वाला वनडे विश्वकप होगा जो कि इस बार भारत मे ही आयोजित हो रहा है और इस बार भारत के पास जस टूर्नामेंट को जीतने के लिए अच्छा मौका होगा। 

अभी श्रीलंका की टीम भारत के दौरे पर आई हुई है जहां ये इस साल की पहली सीरीज है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि श्रीलंका इस दौरे पर 3 मुकाबलो की टी20 और उसके बाद वनडे सीरीज खेलने वाली हैं। टी20 श्रृंखला के लिए बीसीसीआई के एक युवा टीम की घोषणा की है।

ब्रॉडकास्टर को हो रहा बड़ा घाटा: 

बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए एक युवा टीम को घोषणा की है जहां टीम ने के एल राहुल, विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया है लेकिन इस से वियरशिप पंर काफी ज्यादा असर आया है और इस कारण ब्रॉडकास्टर को काफी ज्यादा नुकसान हो रहा हैं। 

ind vs sl 1st t20i

भारत श्रीलंका की सीरीज के लिए स्टार स्पोर्ट्स के पास बस 2-3 ही प्रचारक बचे है वही डिजिटल पार्टनर हॉटस्टार के पास भी कोई भी प्रचारक नही बचा है। स्टार लगभग एक मैच फ़ीज़ के करीब 30-40 प्रतिशत ही कमा पा रही है जहां उन्हें एक मुकाबले के लिए बीसीसीआई को 60 करोड़ रुपए देने पड़ते है। 

ये भी पढ़े: युवराज सिंह ने एक बार और दिया मेहेंद्र सिंह धोनी पंर बड़ा बयान, कप्तानी को लेकर करी बात

ब्रॉडकास्टर के एक अधिकारी ने दिया बयान: 

स्टार के एक अधिकारी ने अभी इसको लेकर एक बयान दिया है जहां उन्होंने बताया कि नए साल क्व तुरंत होने वाली सीरीज में काफी कम लोगो का ध्यान होता है और काफी कम लोग देखते है। इसी कारण बड़ी-बड़ी कंपनी विज्ञापन पर ज्यादा खर्च और ध्यान नही देती है लेकिन उन्हें भी ये हैरानी है कि हॉटस्टार पंर भी कोई भी प्रचार नही था।