home page

'मैं टीम में सभी को एक मौका देना चाहता हूं' पंड्या ने अपने कप्तानी मैं पहला मैच जीतने के बाद दिया बड़ा बयान

 | 
Hardik Pandya

NZ vs IND: भारतीय टिम अब न्यूजीलैंड की दौर पर है। भारतीय टिम हार्दिक की कप्तानी में 3 टी-20 मैच खेलेंगे और शिखर धवन के कप्तानी में 3 वनडे मैच खेलेंगे। पहला टी-20 मैच 18 नवंबर को खेला जाने बाला था, पर ये मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। दूसरा टी-20 मैच 20 नवंबर को वेलिंगटन में खेला गया। इस मैच को भारतीय टिम ने 65 रन से जीत लीया। भारतीय टिम अभी हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में न्यूजीलैंड दौर पर है। न्यूजीलैंड दौर पर सभी युवा खिलाड़ी शामिल हैं। मैच के बाद हार्दिक ने बोले की, 'इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।' आइए इसके बारे में जानते है।

हार्दिक ने मैच के बाद बोले:-

नवंबर 20 तारीख को वेलिंगटन में न्यूजीलैंड और इंडिया के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला गया। इस मैच को इंडिया ने 65 रन से जीत लिया। इसी जीत के बाद भारतीय टिम के कप्तान हार्दिक ने बोले,'इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन निश्चित रूप से सूर्य की ये एक पारी बहुत विशेष थी। उन्होने जिस तरह अपने पारी को खेला वो बहुत शानदार था।'

Hardik Pandya

ये भी पढ़ें: विराट कोहली को फिर से दिया जाएगा भारतीय टीम की कप्तानी! ये 3 कारण हैं प्रबल दावेदार

हार्दिक ने आगे बोले,'हम 170-175 का स्कोर बनाने की बात कर रहे थे। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और ये मानसिकता में आक्रामक होने के बारे में था। इसका मतलब हर गेंद पर विकेट लेना नहीं है, लेकिन गेंद के साथ आक्रामक होना जरूरी है। आगे जाकर में गेंदबाजी में और ज्यादा बिकल्प देखना चाहना हूँ। में सभी को एक मौका देना चाहना हूँ लेकिन हमारा पास सिर्फ और एक गेम बाकी हैं। इसीलिए ये बोल पाना थोड़ा मुश्किल होगा।'

सूर्य को मिला मैन ऑफ द मैच का टाइटल:-

suryakumar yadav

न्यूजीलैंड पहले टस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टाइम पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए। इस मैच में भारतीय टिम की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा रन किए। उन्होने 51 गेंद पर 111 रनों की शानदार पारी खेले। इसमे 11चौके और 7 छक्के शामिल था। मैच के बाद सूर्यकुमार यादव को मैन आफ द मैच का खिताब मिला।