home page

विराट कोहली को फिर से दिया जाएगा भारतीय टीम की कप्तानी! ये 3 कारण हैं प्रबल दावेदार

 | 
Virat Kohli

क्रिकेट न्यूज: महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी छोड़ ने के बाद टिम का कमान विराट कोहली को दिया गया था। विराट अपने कप्तानी में कुछ खास नहीं कर पाए। इसीलिए उन्होने 2021 के टी-20 बिश्वकप से मिली हार के बाद कप्तानी छोड़ दिए थे। जिसके बाद बीसीसीआई ने कोहली से बाकी फॉर्मेट यानि वनडे और टेस्ट मैच से कप्तानी पद से हटा दिया था। उनके बदले रोहित शर्मा को 3 फॉर्मेट में कप्तान किया गया था। पर रोहित ने भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होने टी-20 बिश्वकप 2022 में कुछ खास कमाल नहीं दिखाए। जिसेके लिए अब सभी कोहली को कप्तान के रूप में फिरसे देखना चाहते हैं।

कोहली को फिरसे कप्तानी देने का 3 कारण:-

Kohli Captain

ये भी पढ़ें: इन 5 खिलाड़ियों का करियर चेतन शर्मा की वजह से हुआ बर्बाद, टीम इंडिया को बिश्वकप जिता सकते थे

कोहली का कप्तानी रेकॉर्ड: जब विराट कप्तान थे उनका टेस्ट में जीत प्रतिशत 58.82%, वनडे में 68.42% और टी-20 में 64.58% था। उन्होने टेस्ट मैच में 68 मुकाबले में से 24 मैच बिदेशी जमीन पर और 15 मैच अपने सरजमीं पर जीतने में कामयाब रहे। बाकी 16 मैच में उनको हार का सामना करना पड़ा था।  कोहली ने टी-20 में 50 मैचों में से 13 मैच घरेलू मैदान पर और 14 मैच बिदेश पर और 16 मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वैसे वनडे मैच में 95 मुकाबले में से 29 मैच विदेशी मैदान पर और 24 मैच घरेलू मैदान पर और 27 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

भारतीय टिम के पास सीनियर कप्तानी की कमी है: भारतीय टिम में अभी बहुत युवा खिलाड़ी हैं। उनके अलावा कई सीनियर खिलाड़ी भी हैं। कोहली के पास पिछले कुछ सालों का अनुभव है। अगर वो फिरसे भारतीय टिम का कमान संभालते हैं, तो भारतीय टिम के लिए बहुत अच्छा होगा। भारतीय टिम को एक सीनियर कप्तान मिल जाएंगे। विराट का बिदेश में रेकॉर्ड बहुत अच्छा हैं। घरेलू मैदान पर भारतीय टिम ने एक भी मैच नहीं हारा है। अगर विराट फिरसे इंडिया के लिए कप्तानी करते हैं तो भारतीय टिम को एक सीनियर कप्तान मिल जाएंगे।

विराट अपने जोश से टिम में ला सकते है ऊर्जा: विराट के अंदर बहुत ऊर्जा है। उनकी ऊर्जा के चलते टिम इंडिया को बहुत लाभदायक होगा। विराट की कप्तानी में टिम इंडिया ने नयी ऊंचाई को छुआ हैं। उन्होने पहले बार ऑस्ट्रेलिया को उन्ही की धरती पर टीम इंडिया ने विराट कोहली की ही कप्तानी में हरायी थी। विराट की कप्तानी में टिम इंडिया वनडे बिश्वकप में सेमीफाइनल तक पहुंचा था। इस सेमीफाइनल में भारतीय टिम को न्यूजीलैंड से हार का सामना किया था। वो मैच को आजतक कोई भूल नहीं पाया है। विराट भारतीय टिम को एक भी कप नहीं जीताए हैं पर वो कप्तानी करते हुए टिम को बहुत मैच में जिताए हैं।