home page

"टी20 क्रिकेट में नो-बॉल एक गुनाह हे" हार्दिक पांड्या ने अर्शदीप सिंह को ले कर ये क्या कह दिया ?

कप्तान हार्दिक पांड्या हार के बाद टीम के प्रदर्शन से नाराज़ नज़र आ रहे थे जहां उन्होने मैच के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में इस बारे में बात भी करी।
 | 
Hardik Pandya breaks silence on Arshdeep's no ball

क्रिकेट खबर: कप्तान हार्दिक पांड्या के नेतृव में कल 2016 के बाद पहली बार श्रीलंका की टीम भारत को भारत मे टी20 मुक़ाबला हराने में सफल रही है और ये रिकॉर्ड तोड़ दिया जहां कल श्रीलंका की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और हमे कल पुणे के मैदान में एक कड़ा और रोमांचक मुक़ाबला देखने को मिला।

हार्दिक पांड्या हार के बाद नज़र आए निराश: 

कप्तान हार्दिक पांड्या हार के बाद टीम के प्रदर्शन से नाराज़ नज़र आ रहे थे जहां उन्होने मैच के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में इस बारे में बात भी करी। उन्होंने बताया कि बल्ले और गेंद दोनो के साथ टीम के लिए पावरप्ले काफी ज्यादा खराब गया और उन्होंने बताया कि इस मुकाबले में टीम ने कुछ ऐसा गलतियां की जो इस स्तर पर नही होनी चाहिए लेकिन वो उन गलतियों से सीखेंगे और बेहतर वापसी करेंगे।

अर्शदीप के नो बॉल पर दिखी हार्दिक की नाराजगी: 

Hardik pandya and arshdeep

अर्शदीप ने कल काफी नो बॉल डाला जिसके बाद हार्दिक ने उनके इस प्रदर्शन पर बयान देते हुए कहा " रन के लिए जाना ठीक है, लेकिन कोई गेंद नहीं है। दोषारोपण नहीं, लेकिन अर्शदीप सिंह को वापस जाने और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि ये बुनियादी त्रुटियां इस स्तर पर न हों।

ये भी पढ़े :VIDEO: अर्शदीप सिंह ने डाला नो बॉल तो गुस्सा हुए हार्दिक पांड्या, ये खराब रिकॉर्ड हुआ अर्शदीप के नाम

कैसा रहा मैच का हाल:

भारत ने टॉस जेवत कर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया जो फैसला बिल्कुल ही गलत साबित हुआ जहां श्रीलंका ने भारत के सामने 207 रनो का विशाल अम्बार जैसा लक्ष्य सामने रख दिया। उनकी इस पारी को कप्तान दसुन शनाका ने ताबड़तोड़ तरीके से फिनिश किया वही कुसल मेंडिस ने भी तेज अर्धशतक जड़ा था।

टारगेट का पीछा करने उतरी भारत के लिए शुरआत अच्छी नही रही और वो एक एक करके आउट होते चले गए और टॉप आर्डर फ्लॉप रहा। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल ने वापसी करने की कोशिश की और दोनो ने अर्धशतक भी लगाए थे वकहि शिवम मावी ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की लेकिन टारगेट से थोड़े दूर रह गए।