home page

IND vs SL: "हमसे छीन लिया था जित" श्रीलंका के कप्तान ने मैच के बाद दिया बड़ा बयान, इन दोनों भारतीय खिलाड़िओं के बारे में कहा

मैच के बाद श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड ने नाबाज़ा गया जहां उन्होंने अपने बयान में भारत के लोअर आर्डर की जमकर तारीफ करी। 
 | 
dasun shanaka praised suryakumar yadav and axar patel

क्रिकेट खबर: दसुन शनाका के नेतृव में श्रीलंका ने कल कमाल की वापसी की है जहां इए टी20 श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में भारत को 15 रनो से मात देकर टीम ने ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दी है। अब राजकोट में खेले जाने वाले आखरी टी20 मुकाबले में इस सीरीज के विजेता का पता चलेगा। 

श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 206 रनो का विशाल स्कोर पहाड़ के तरह खड़ा कर दिया था जहां उनके काफी बल्लेबाजो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की थी और इसी कारण भारत ये लक्ष्य का पीछा करने में असमर्थ रही और अंत मे जाकर भारत को हार का सामना करना ही पड़ा।

भारत ने लगाई अंत मे खूब जान:

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत के हाथ से ये मुकाबला फिसल ही गया था जहां एक समय को भारत दूर-दूर तक इस मैच में नज़र नही आ रही थी क्यूंकि उनकी शुरुआत काफी ज्यादा खराब हुई थी जहां टीम ने मात्र 21 रन पर 3 विकेट और 34 रन पर 4 विकेट गवा दिए थे।

Srilanka cricket team

हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि टीम वापसी कर सकते है लेकिन अपना अर्धशतक पूरा करते ही सुर्या आउट हो गए लेकिन अक्षर ने कोशिश जारी रखी वही 8 नंबर पर बल्लेबाजी करने आये शिवम मावी ने भी अच्छे शॉट लागए और मैच को अंतिम ओवर तक लेकर गए।

ये भी पढ़े: "टी20 क्रिकेट में नो-बॉल एक गुनाह हे" हार्दिक पांड्या ने अर्शदीप सिंह को ले कर ये क्या कह दिया ?

दसुन शनाका ने करी अक्षर पटेल की तारीफ:

मैच के बाद श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड ने नाबाज़ा गया जहां उन्होंने अपने बयान में भारत के लोअर आर्डर की जमकर तारीफ करी। उन्होंने कहा ज्यादा ओस नही आई थी बल्कि भारतीय भारतीय बल्लेबाजो ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया जहां अक्षर और सुर्या ने कमाल की बल्लेबाजी की थी।

dasun shanaka

उन्होंने आगे बोला उन लोगो ने लगभग ये मैच उनकी हाथों से छीन ही लिया था लेकिन टीम ने धैर्य बनाए रखा और  ये मैच अपने नाम कर लिया। वही उन्होंने अपने टीम के ऊपर कहा कि मिडिल आर्डर से उन्हें और अच्छे पप्रदर्शन की।उम्मीद थी क्यूंकि टॉप आर्डर ने काफी अच्छी शुरुआत दी थी लेकिन मिडल आर्डर कुछ खास नही कर पाया।