home page

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिआई मिडिया ने जडेजा को बेईमान कहते हुए लगाया बॉल छेड़ छाड़ का गंभीर आरोप

पहले दिन के खेल की सम्पति के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के जरिये ऑस्ट्रेलिया की मीडिया रविन्द्र जडेजा और मोहम्माद सिराज पर आरोप  लगाया है।
 | 
aus news channel on jadeja

क्रिकेट खबर: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले टेस्ट का पहला दिन काफी खराब गया जहां वो कुछ खास प्रादर्शन नही कर पाए। ऑस्ट्रेलिया के फैन्स के लिए कल का दिन निराशाभरा रहा है जहां कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक टिक नही पाया।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ऑस्ट्रेलिया ने कल टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था लेकिन उनके तरफ से कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक टिक नही पाया और मारनस लबुशेन को छोड़ कर कोई भी क्रीज़ पर टिक नही पाया। ऑस्ट्रेलिया ने 177 रन बना पाए।

रविन्द्र जडेजा और सिराज पर लगा आरोप:

पहले दिन के खेल की सम्पति के बाद एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो के जरिये ऑस्ट्रेलिया की मीडिया रविन्द्र जडेजा और मोहम्माद सिराज पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बॉल के साथ छेड़-खानी करने का आरोप लागया है और सभी लोग इसको शेयर कर रहे है।

jadeja and siraj

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है की मोहम्माद सिराज दौड़ते हुए रविन्द्र जडेजा के पास आये और उन्होंने उनके हाथ मे कुछ दिया जहां इसके बाद जडेजा उस चीज को हाथ मे मलता हुआ देखता गया जहां इसके बाद जडेजा हाथ से गेंद को रगड़ रहे थें।

ये भी पड़े: "IPL से तो बेहतर है.." IPL और PSL की तुलना में मोहम्मद रिजवान ने दिया एक बड़ा बयान

भारत ने हटाया सारे इल्ज़ाम :

इस घटना के बाद ही एक रिपोर्ट सामने आई थी की जडेजा अपने हाथ ने मलहम लगा रहे थे जहां अभी भारत के कप्तान रोहित शर्मा और रविन्द्र जडेजा ने मैच रेफरी से बात कर के इस बात की पुष्टि की है वो मलहम लगा रहे थे और मैच रेफरी ने उनकी बात सुनी है।