home page

IND vs SL: अर्शदीप सिंह के नाम हुए है खराब रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

चोट से ग्रसित होने के बाद अर्शदीप सिंह कुछ दिन बाद इस मुकाबले में अपनी वापसी कर रहे थे जहां उन्होने पहला मुकाबला बीमार होने के कारण नही खेला था।
 | 
Arshdeep Singh Sets Unwanted Record

क्रिकेट खबर: कल पुणे के मैदान में खेले गए भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में गेंदबाज़ों की कोई जगह नही थी जहां सभी गेंदबाज़ों की कल जमकर धुलाई हुई है और सभी गेंदबाज़ कल काफी ज्यादा महँगे गए है क्यूंकि हमे एक एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला।

श्रीलंका की टीम ने कल पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 207 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था जिसमें उनके काफा बल्लेबाजो ने लाजवाब ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की थी और भारतीय गेंदबाज़ों की जनकर धुनाई हुई थी वही भारत ने भी कल 190 रन बनाए और श्रीलंका के गेंदबाज़ बबई महँगे साबित हुए। 

अर्शदीप सिंह के लिए रही एक भूलने लायक रात:

चोट से ग्रसित होने के बाद अर्शदीप सिंह कुछ दिन बाद इस मुकाबले में अपनी वापसी कर रहे थे जहां उन्होने पहला मुकाबला बीमार होने के कारण नही खेला था लेकिन इस मुकाबले में उनकी वापसी कुछ खास नही रही और उनके लिए ये मैच काफी खराब गया। उन्होंने अपने नाम कल एक बेहद ही खराब रिकॉर्ड किया हैं।

Arshdeep Singh

कल दूसरे में वो गेंदबाज़ी करने के लिए आए जहां उन्होंने उस ओवर में तीन लगातार नो बॉल डाली और ऐसा लग रहा था की उनकी दौड़ पंर नियंत्रण ही नहीं है। एक टी20 मुक़ाबले में हैट्रिक नो बॉल डालने वाले वो पहले भरतीय गेंदबाज़ बने लेकिन उनका कारनामा यही नही रुका।

ये भी पढ़े: IND vs SL: "हमसे छीन लिया था जित" श्रीलंका के कप्तान ने मैच के बाद दिया बड़ा बयान, इन दोनों भारतीय खिलाड़िओं के बारे में कहा

कप्तान हार्दिक पांड्या ने उन्हें वापसी से 19वे ओवर में गेंदबाज़ी फए जो कि उनके इस मैच की दूसरी ओवर थी उन्होंने इस ओवर में भी कुल 2 नो बॉल डाले जहां उनके नाम ये रिकॉर्ड हो गया कि किसी भी फुल मेंबर देश के खिलाड़ी के दद्वारा एक टी20 मुकाबले में सर्वाधिक नो बॉल है। उन्होंने अपने इस स्पेल में मात्र 2 ओवर में 37 रन खर्च किए।