home page

नागपुर में जीत के बाद भी बढ़ी रोहित की परेशानी, दूसरे मुकाबले से पहले रोहित को लेने होंगे कड़े फैसले

टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के मौदान में खेला जा चुका है जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को काफी बड़े अंतर से इस मुकाबले में मात दिया है।
 | 
Team india

क्रिकेट खबर: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अभी भारत के दौरे पराई हुईहै जहां उसे 4 मुकाबलो की टेस्ट सीरीज और उसके बाद 3 मुकाबलो की वनडे सीरीज खेलनी है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की अभी इस टेस्ट सीरीज की शरूआत हो चुकी है।

इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के मौदान में खेला जा चुका है जहां इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को काफी बड़े अंतर से इस मुकाबले में मात दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत ने ये मुकाबला 1 पारी और 132 रन से जीता है और सीरीज में 1-0 कई लीड ले ली।

रोहित शर्मा के लिए चिंता:

भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में काफी अच्छा प्रादर्शन किया जहां इन मुश्किल पिचों में भी भारत के कुछ खिलकड़ियों में काफी अच्छे तरीक़े से परफॉर्म किया। भारत के तरफ से अश्विन, जडेजा, अक्षर समेत रोहित जैसे खिलाडीयो ने काफी अच्छा परफॉर्म किया। हालांकि इसके बाद भी दूसरे टेस्ट के लिए परेशानी बढ़ गई।

Rohit and rahul

भारतीय टीम के तरफ से रोहित शर्मा को छोड़ कर कोई भी टॉप आर्डर बल्लेबाज़ टिक नही पाया था जहां इसी कारण टीम के टॉप आर्डर में काफी ज्यादा मुश्किले है। भारत को अपने बल्लेबाज़ी क्रम में ध्यान देने की जरूरत है जहां विराट कोहली और राहुल का बल्ला काफी समय से नही चला है।

ये भी पड़े: "मैं अपनी पत्नी से ज्यादा विराट को प्यार करता हूँ" कोहली के एक फैन ने पार करी सभी हदे, LIVE मैच में विराट के लिए लिखा ऐसा कुछ

के एल राहुल हो रहे है लगातार फ्लॉप :

के एल राहुल का भारत के लिए काफी लंबे समय से खराब फॉर्म चल रहा है जहां उनके बल्ले से काफी समय से रन नही निकले है और इसी कारण टीम मैनेजमेंट लार सवाल उठाए जा रहे हजे कि राहुल को इतना मौका क्यूँ मिल रहा है जबकि बाहर और भी ख़िलाड़ी है।