home page

"मैं अपनी पत्नी से ज्यादा विराट को प्यार करता हूँ" कोहली के एक फैन ने पार करी सभी हदे, LIVE मैच में विराट के लिए लिखा ऐसा कुछ

अभी भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच बीच एक तस्वीर वायरल हो रही है। बिराट के बारेमे पोस्टर पर कुछ लिख रखा था और उनकी तस्वीर अब काफी ज्यादा वायरल हो रही है। 
 | 
virat

क्रिकेट खबर: ऑस्ट्रलिया और भारत के बीच नागपुर के मैदान में बॉर्डर गावस्कर ट्राफी का पहला मुकाबला खेला गया है जहाँ भारत ने इस मुकाबले में काफी आसानी से एक पारी और 132 रन की जीत हासिल कर ली है। ये इस 4 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला था। भारत ने इस मुकाबले में ये बड़ी जीत हासिल कर के इस सरिज में 1-0 की लीड ले ली है। 

आप सभी को पता ही होगा की भारत के खिलाड़ी विराट कोहली दुनिया के सबसे प्रसिद्ध खिलाडियों में से एक है जहाँ उनके सबसे ज्यादा फैन्स है और हर जगह उन्हें काफी प्यार मिलता है। उन्हें दुनिया भर में हर जगह उनके फैन्स मिल सकते अहि और उनके काफी फैन्स काफी ज्यादा क्रेजी है। 

अभी भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच बीच एक तस्वीर वायरल हो रही है जहाँ उनका फैन इस मुकाबले को देखने आया था और उन्होंने पोस्टर पर कुछ लिख रखा था और उनकी तस्वीर अब काफी ज्यादा वायरल हो रही है। उन्होंने विराट कोही के लिए काफी हैरान करने वाली चीज लिखी थी और सरे फैन्स इसको शेयर कर रहे है।

ये भी पड़े: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 1 पारी और 132 रन से हराया, यहाँ देखे स्कोरबोर्ड

virat kohli against pakistan

फैन ने बनाया ऐसा पोस्टर:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के  बीच नागपुर के मैदान में खेले गए पहले मुकाबले से विराट कोहली के एक फैन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जहाँ इस तस्वीर में विराट कोहली के उन्होंने कुछ लिख रखा है। उनके इस पोस्टर में लिखा हुआ था की “मै अपनी पत्नी से ज्यादा विराट कोहली से प्यार करता हूँ”।

kohli fan

उनका ये पोस्टर लाइव मैच के दौरान कैमरामैन ने पकड़ लिया जहाँ इसके बाद कैमरामैन की निगाहें बार बार उस बन्दे के तरफ जा रही थी। हैरानी करने वाली बात ये है की उनके साथ कुछ औरत भी खड़ी थी और हो सकता है वो उनकी बीवी हो। हालाँकि उनके इस वायरल पोस्टर के बाद लोग इसपर जम कर ठाहांके लगा रहे है।