home page

T20 World Cup: भारत की एक गलती और बहा पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइ कर जाएगा

 | 
ind vs pak t20 wc 2022

30 अक्टूबर रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बिश्वकप का 30 वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में रोहित ने पहले टस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 20 ओवर मे 9 विकेट के बदले 133 रन किए थे। दक्षिण अफ्रीका के टिम 19.4 ओवर में 5 विकेट से इस मैच को जीत लिया। इस हार के बाद टिम इंडिया की सेमीफाइनल में जानेका रास्ता कठिन होता जा रहा है। पाकिस्तान भी अभी इस रेस में उलझा हुआ है। अभीतक वो दो टिम कोन कोन होंगे जो सेमीफाइनल में जाएंगे इसके बारे में कुछ पता नहीं चला है।

कोन सा टिम होगा सेमीफाइनल के दावेदार:-

अभी पॉइंट टेबुल में दक्षिण अफ्रीका टॉप पर है। दूसरे स्थान पर भारतीय टिम है। अगर टिम इंडिया को सेमीफाइनल में खेलना है तो इंडियन टिम को बाकी दो मैच जितना होगा। अगर टिम इंडिया एक भी मैच हार जाता है तो इंडियन टिम सेमीफाइनल से बाहर हो जाएगा। टिम इंडिया का चौथा मैच बांग्लादेश के खिलाफ 2 नवंबर को है और पांचवा मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 नवंबर को है। तो आइए पूरा समीकरण को समझते हैं।

t20 world cup 2022 ind vs pak report

ये भी पढ़ें: बीसीसीआई से विराट और रोहित ने मांगी छुट्टी, टिम इंडिया पर टी-20 बिश्वकप के बीच में टूटा पहाड़

1। अगर पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ अपने बाकी दो मैच जीत जाता है, तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में क्वालिफाइ कर सकता है। पर पाकिस्तान एक मैच में कम अंतर के साथ हार जाता है और इंडिया टिम अपने बाकी दो मुकाबले हार जाता है तो पाकिस्तान नेट रन रेट तहत सेमीफाइनल में क्वालिफाइ कर जाएगा।
2। अगर दक्षिण अफ्रीका अपने बाकी दो मैच हार जाए तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में क्वालिफाइ कर जाएगा।
3। टिम इंडिया को अपने बाकी दो मैच जितना होगा। अगर दोनों मैच भारतीय टिम हार जाता है तो सेमीफाइनल में क्वालिफाइ करना मुसकिल हो जाएगा।
 

ग्रुप-2 का पोएंट टेबल:-

Group 2 Point table

अगर हम पॉइंट टेबल के बात करे तो पहले स्थान पर 5 अंको के साथ दक्षिण अफ्रीका है। उसके बाद टिम इंडिया 4 अंको के साथ है। तीसरी स्थान पर बांग्लादेश टिम 4 अंको के साथ है। जिम्बाब्वे चौथा स्थान पर 3 अंको के साथ है। पांचवा स्थान पर पाकिस्तान है, जो की सिर्फ 2 अंको के साथ है। आखिरी और छठा स्थान पर नीदरलैंड है, जो की सेमीफाइनल के रेस में बाहर हो चुका हैं।