home page

टी-20 बिश्वकप 2022: बारिश वजह से भारत और बांग्लादेश मैच रद्द हो सकता है, जानिए पूरा खबर

2 नवंबर को सुपर 12 के ग्रुप 2 में शामिल भारत और बांग्लादेश की टिम आमने सामने होंगी। ये मैच एडिलेड में खेला जाएगा। पर मौसम बिज्ञान ब्यूरो की सूचना अनुसार, इस मैच में बारिश की संभावना 60 प्रतिशत है।

 | 
India Bangladesh

अभीतक भारत और बांग्लादेश 3-3 मैच खेल चुके हैं। 2 नवंबर को भारत और बांग्लादेश का मैच होने बाला है। इस मैच बहुत महत्वपूर्ण है। ये मैच एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में से जो जीतेगा उसका सेमीफाइनल तक सफर ऑर भी आसान हो जाएगा। पर इस मैच से पहले हालातो को देखकर मालूम होता है की ये मैच रद्द हो सकता है। तो आइए इसके बारे में जानते है।

india vs bangladesh

इस मैच के लिए दोनों टिम बारिश के चलते अपना अभ्यास इंडोर में किया। इस बिश्वकप में काफी मैच बारिश के कारण रद्द हो गई है। जिसके लिए दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट भी दी गई है। अगर इस मैच में बारिश होता है तब दोनों टिम को 1-1 पॉइंट मिलेगा। इस मैच रद्द होने से भी दोनों टीमों को काफी नुकसान भी होगा। उनके सेमीफाइनल तक सफर ऑर भी कठिन हो जाएगा।

भारत और बंगालदेश के अभीतक बिश्वकप का सफर:-

भारत अपनी चौथा मैच बांग्लादेश के साथ खेलेगा। भारत ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, इस मैच को इंडिया टिम मेलबर्न में खेला था। उसके बाद इंडिया ने नीदरलैंड के खिलाफ खेला और अपनी दूसरी मैच भी जीत गए। पर दक्षिण आफ्रीका के खिलाफ मैच हार गए। टिम इंडिया को सेमीफाइनल में जाने के लिए इस मैच को जितना जरूरी है।


India vs bangladesh

अगर हम बांग्लादेश के बात करे, तो ये टिम भी अपनी 3 मुकाबला में से 2 जीते है और 1 हारे है। बांग्लादेश को भी ये मैच जितना है, अगर बांग्लादेश ये मैच जीत जाता है तो बांग्लादेश सेमीफाइनल तक पहुँच सकता है। अगर इस मैच में बारिश नहीं हुई तो दोनों टीम में से कोई एक टिम मैच जीतकर अपनी सेमीफाइनल तक सफर को ऑर भी आसान करेगा।