LIVE मैच में आपस में भिड़े कार्तिक और विराट, रनआउट होने के बाद DK ने कोहली पर निकाला अपना गुस्सा, देखें वीडियो
भारत इस मैच में अपनी विकेट जल्दी खो दिए। जिसके बाद दिनेश को क्रिज में आना पड़ा। तभी क्रिज पर कोहली और दिनेश कार्तिक थे।

टी-20 बिश्वकप का 35 वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बोच खेला गया। इस मैच में केएल राहुल एक अर्धशतकीय इनिंग्स खेले। जो की पहले 3 मैच में बहुत खराप फॉर्म में थे। इस मैच में भी विराट एक अर्धशतकीय इनिंग्स खेले। इसके साथ वो बिश्वकप में सबसे ज्यादा रन करने बाले बल्लेबाज हो गए। पर उनका एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे दिनेश कार्तिक रनआउट होने के बाद विराट के ऊपर अपनी गुस्सा निकाल रहे हैं। आइए इसके बारे में जानते है।
दिनेश ने अपना गुस्सा कोहली परी निकाले:-
भारत इस मैच में अपनी विकेट जल्दी खो दिए। जिसके बाद दिनेश को क्रिज में आना पड़ा। तभी क्रिज पर कोहली और दिनेश कार्तिक थे। कोहली ने शोरिफुल के गेंद को कभर पर खेले, गेंद सीधा शकीब के पास गया। नन-स्ट्राइकर पर दिनेश कार्तिक थे, उन्होने रन लेने के लिए आगे निकल गए, पर कोहली गेंद को देख रहे थे। इसके बाद शकीब ने शोरिफूल को गेंद थ्रो किये। तब दिनेश क्रिज के बाहर थे और वो आउट हो गए। आउट होने के बाद वो अपना गुस्सा कोहली पर निकाले। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।
वीडियो देखें:
Dinesh Karthik goes angry on Virat Kohli #indvsbang pic.twitter.com/BdS5IR4fXS
— shavezmalik (@FaizKha20207684) November 2, 2022
ये भी पढ़ें: टी-20 बिश्वकप 2022: बारिश वजह से भारत और बांग्लादेश मैच रद्द हो सकता है, जानिए पूरा खबर
भारत 5 रन से मैच को जीता:-
बांग्लादेश पहले टस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टिम पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। इस मैच में केएल राहुल और विराट ने शानदार अर्धशतकीय इनिंग्स खेले। बांग्लादेश को 185 रनका टार्गेट मिला। बांग्लादेश के ओपनेर लिटन दास शुरू से शानदार इनिंग्स खेल रहे थे। पर बारिश के कारण मैच डीएलएस मेथड के अनुसार बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन करने थे। पर बारिश के बाद बांग्लादेश ने जल्दी विकेट खो दिए और ये मैच इंडिया 5 रन से जीत लिया। इस मैच में विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।