Watch: रोहित शर्मा बॉल को लेकर बच्चों कि तरह भाग रह थे, उसके बाद भी डायरेक्ट हिट नहीं लगा
टिम इंडिया कि तीसरी मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में था। इस मैच में टिम इंडिया का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला। ये मैच बिश्वकप का 30वां मुकाबला था। इस मैच को दक्षिण अफ्रीका 5 विकेट से जीत लिया। इस मैच में टिम इंडिया ने फील्डिंग में काफी मौके गाबाएँ। जेसेकी रोहित शर्मा बॉल को लेकर बच्चों कि तरह भाग रह थे, उसके बाद भी विकेट में डायरेक्ट हिट नहीं लगा।
यह घटना टिम इंडिया कि पारी के 13वें ओवर में देखने को मिला। मोहम्मद शामी गेंदबाजी कर रह थे। उस समय मिलर बल्लेबाजी कर रह थे। मिलर ने मुश्किल से गेंद को खेला था। यह बॉल बल्लेबाज़ के पास गिरी, जिसके बाद एडेन मार्कराम ने एक रन चुराने के लिए दौड़ लगा दी। उसके बाद रोहित ने तेजी से गेंद को पकड़ा और फिर विकेट की तरफ दौड़ लगाते हुए अंडरआर्म थ्रो किया। आसानी से रन आउट हो सकता था, पर गेंद स्तंप्स से चूक गया। इसके बाद रोहित खुद से नाराज हो गए। हार्दिक पांड्या और विराट कोहली भी हैरान हो गए। ये वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो देखें:-
— Bleh (@rishabh2209420) October 30, 2022
ये भी पढ़ें: Watch: अंपायर दिये नॉटआउट, तो रोहित DRS लेकर ऐसे माहौल बदल दिया, झूम उठा पूरा टीम, देखें वीडियो
इस मैच में टिम इंडिया पहले टस जीतकर बल्लेबाजी करने कि फैसला लिया। पर इंडिया के जल्दी विकेट गिर गए। पर सूर्यकुमार ने एक शानदार अर्धशतकीय इनिंग्स खेले। पर जब इंडिया गेंदबाजी करने आयी तो इंडिया फील्डिंग में बहुत मिस किए। कोहली एक आसान सा कैच गवांदिए। रोहित ने भी रन आउट मिस किए। अगर मार्करम उस वक्त आउट हो जाते तो इंडिया ये मैच जीत सकता था। इस मैच में मिलर ने भी एक अर्धशतकीय इनिंग्स खेले और दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से मैच जीता दिया।