home page

Watch: अंपायर दिये नॉटआउट, तो रोहित DRS लेकर ऐसे माहौल बदल दिया, झूम उठा पूरा टीम, देखें वीडियो

रोहित-दिनेश कार्तिक के साथ आपस में बात करके DRS ले लिया। इसके बाद DRS में देखा जा सकता था कि गेंद जाके सीधा स्तंप्स पर लग रहा था। जिसके बाद रूसो आउट हो गए।

 | 
Rohit Sharma

टिम इंडिया अपनी तीसरी मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला। इस मैच में टिम इंडिया के जल्दी विकेट गिर गए। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने एक अर्ध शतकीय इनिंग्स खेले। टिम इंडिया 134 रन रनों का लक्ष्य दिया था। इस मैच में रोहित के DRS लेने कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तो आइए इसके बारे में जानते है।

Ind vs Rsa

अर्शदीप गेंदबाजी कर रहे थे। उस समय क्रिज पर राइली रूसो थे। अर्शदीप ने राइली रूसो के गेंदबाजी कि और गेंद जाके रूसो के पैड्स पर लगी तो अंपायर ने रूसो को नॉटआउट दे दिया और अर्शदीप को भी लगा कि गेंद लेग स्टंप के बाहर जा रही है इसलिए उन्होंने कप्तान रोहित को डीआरएस के लिए पुश नहीं किया। पर रोहित विकेट पीछे थे। उस वक्त रोहित-दिनेश कार्तिक के साथ आपस में बात करके DRS ले लिया। इसके बाद DRS में देखा जा सकता था कि गेंद जाके सीधा स्तंप्स पर लग रहा था। जिसके बाद रूसो आउट हो गए।

वीडियो देखें:-

ये भी पढ़ें: Watch: ग्लेन फिलिप्स के अंदर ईमानदारी कूट-कूटकर भरी है, खेल भावना कोई इनसे सीखे, वीडियो देखिए

इस आउट का क्रेडिट अर्शदीप से ज्यादा रोहित को जाता है, क्यूंकि अर्शदीप को लगा कि गेंद लेग स्टंप के बाहर जा रही है। पर रोहित उनके खिलाफ जाकर DRS ले लिए आउट नतीजा आउट निकला। इस मैच मैं मिलर और मार्करम अर्धशतकीय इनिंग्स खेले। बाद में इस मैच को दक्षिण अफ्रीका 5 विकेट से जित भी लिया। इंडिया के तरफ से सूर्यकुमार यादव ने एक शानदार अर्ध शतकीय इनिंग्स खेले।