home page

Watch: मोहम्मद शमी की ये बेवकूफी देखकर रोहित शर्मा हुए आग बबूला, गुस्से किए ऐसे कुछ देखें वीडियो

 | 
Rohit Sharma

क्रिकेट न्यूज: टी-20 बिश्वकप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल आज एडिलेड में खेला गया। इस मैच को इंग्लंड ने 10 विकेट से जीत लिया। इस मैच में भारतीय टिम का प्रदर्शन बहुत फ्लॉप रहा। भारतीय टिम की ओपनेर इस मैच में भी कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखाए। गेंदबाजों ने एक भी विकेट नहीं लिए। इसके साथ भारतीय टिम का फील्डिंग बहुत खराप थी। इस मैच के दौरान भारतीय टिम की खराप फील्डिंग का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Rohit Sharma

रोहित शर्मा हुए आग बबूला:-

इस मैच के दौरान रोहित शर्मा आग बबूला हो गए थे। दरअसल, इंडिया की गेंदबाजी की वक्त 9वें ओवर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने आए। जोस बटलर ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर विकेट के पीछे शॉट खेला था। उस वक्त बाउंड्री के पास मोहम्मद शमी फील्डिंग कर रहे थे। उन्होने गेंद को पकडा पर विकेटकीपर की तरफ थ्रो नहीं किया बल्कि पास में खड़े साथी खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार को गेंद पास करदी। पर भुवनेश्वर कुमार गेंद को पकड़ नहीं पाए।

ये भी पढ़ें: देखें वीडियो: सेमीफाइनल मैं इंग्लैंड से लज्जाजनक हार के बाद कोने में छिपकर रोते दिखे रोहित शर्मा

जब मोहम्मद शमी गेंद को फेंका उस वक्त गेंद भुवनेश्वर कुमार के ऊपर से निकल गया और गेंद दूर जाकर गिरी। इसका फायदा इंग्लंड के बल्लेबाज ने उठालिया। इसे देखकर रोहित शर्मा बहुत गुस्सा हो गए। हार्दिक भी उस वक्त बहुत गुस्से में थी, पर उन्होने कुछ रिएक्ट नहीं किया।

भारतीय टिम की गेंदबाज़ी बेहद ही साधारण रही:-

India bowling unit

यह एक नॉकआउट मैच था। इंडिया टिम के इसी हार के साथ सेमीफाइनल से आउट हो गए। इस मैच में इंडिया टिम का प्रदर्शन काफी साधारण था। इंडिया के ओपनेर कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। गेंदबाज भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और एक भी विकेट लेने में असफल रहे।