Watch: बैटिंग के बाद केएल राहुल ने किया फील्डिंग में कमाल, 34 मीटर दूर से मारा डायरेक्ट थ्रो, देखें वीडियो
बांग्लादेश जब अपनी इनिंग्स का शुरुआत किया, तब उनके दो ओपनेर जबरदस्त शुरुआत किए। लिटन दास एक तूफानी इनिंग्स खेले। उन्होने 27 गेंदो में 60 रन किए। जिसके बाद बारिश आ गया।
2 नवंबर मतलब आज एडिलेड में भारत और बांग्लादेश के मैच था। इस मैच में बांग्लादेश पहले टस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इंडियन टिम पहले बल्लेबाज करते हुए 185 रन का टार्गेट दिया। इंडियन टिम 5 रन से मैच को जीत लिया। इस मैच में केएल राहुल अपना पहला अर्धशतक किए। जो की 3 फ्लॉप इनिंग्स के बाद आया। इसीके साथ केएल राहुल फील्डिंग में भी अच्छा योगदान भी दिये।
केएल राहुल ने लिटन दास को पवेलियन भेजा:-
बांग्लादेश जब अपनी इनिंग्स का शुरुआत किया, तब उनके दो ओपनेर जबरदस्त शुरुआत किए। लिटन दास एक तूफानी इनिंग्स खेले। उन्होने 27 गेंदो में 60 रन किए। जिसके बाद बारिश आ गया। इस मुकाबले को जीतने के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लिटन दास के विकेट तलाश थी, क्यूंकि जबतक वो पिच पर रहेंगे इंडिया ये मैच जीत नहीं पाएगा।
This runout changed the moment of the match
— Sainath Ry (@SPonnapureddy) November 2, 202
What a throw from #KLRahul
Bangladesh given the tight fight to india👏#IndvsBan #T20WorldCup pic.twitter.com/mDRvBQeBfK
ये भी पढ़ें: T20 World Cup: भारत की एक गलती और बहा पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइ कर जाएगा
बारिश के बाद मैच दोबारा शुरू हुआ। पहला ओवर अश्विन डालने आए। उन्होने शान्तों को गेंद डाला और शान्तों मीड विकेट पर दो रन लेने के लिए दौड़ पड़े लेकिन फील्डर के रूप में तैनात केएल राहुल विकेट के तरफ एक शानदार रॉकेट थ्रो किए, जिसके बाद लिटन को पवेलियन जाना पड़ा। जिसके बाद पूरी तरह मैच इंडियन टिम की तरफ हो गया। उसके बाद टिम इंडिया ने बांग्लादेश को प्रेसर में डालकर जल्दी विकेट ले लिया और ये मैच को 5 रन से जीत लिया।
राहुल बल्ले से दिखाए कमाल:-
केएल राहुल इस मैच में अपने बल्ले से कमाल दिखाए। उन्होने 32 गेंदो में शानदार 50 रन किए। केएल राहुल पहले 3 मैच में कुछ ज्यादा रन नहीं कीएथे, जिसके बाद इनके ऊपर बहुत प्रेसर था। इस मैच में उन्होने एक शानदार अर्धशतकीय इनिंग्स खेले, और उन्होने शानदार फील्डिंग करके मैच को भारत की तरफ ले आए।