रोहित शर्मा से छिनी जा सकती है मुंबई इंडियंस की कप्तानी, इस नए खिलाड़ी को बनाया जा सकता है नया कप्तान
क्रिकेट खबर: आईपीएल 2023 के लिए नीलामी की तारीख करीब आते जा रही है जहाँ 23 दिसम्बर को ये नीलामी कोच्ची शहर में होने वाला है और सभी टीम और फैन इस नीलामी के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 400 खिलाडियों से ज्यादा इस बार नीलामी में आएंगे जिनके ऊपर टिमो के द्वारा बोली लगाईं जाएगी।
रोहित शर्मा से छिनी जा सकती है कप्तानी:
अभी आ रहे काफी ज्यादा सूत्रों के अनुसार ये खबर सामने आ रही है और उसके मुताबिक़ मुंबई इंडियंस की टीम अपने कप्तान रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा सकती है और अगले सीजन से वो किसी और कप्तान के बारे में सोच सकते है।
खबर के अनुसार ये माना जा रहा है की टीम ईशान किशन को कप्तान बना सकती है ताकि वो रोहित शर्मा के नेतृत्व ग्रूम किए जा सकते है। वो काफी लम्बे समय तक टीम के साथ जुड़े रह सकते है और इसी कारण वो आने वाले समय में मुंबई इंडियंस के लिए एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते है।
देखे VIDEO: कमाल की फील्डिंग के बाद ऋषभ पन्त ने ड्रॉप किया एक आसन कैच, उमेश यादव गुस्से में भडके
ईशान किशन है एक मैच विनर:
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ईशान किशन एक कमाल के खिलाड़ी है जो अपने ही दम पर मथ्च को पलटने का दम रखते है। उन्होंने अभी ही सुर्खिया बटोरी थी जहाँ उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में सबसे तेज़ दोहरा शतक जड़ा था। ये एक कमाल की पारी थी जहाँ उन्होंने मात्र 126 गेंदों में ही अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया था।