home page

देखे VIDEO: कमाल की फील्डिंग के बाद ऋषभ पन्त ने ड्रॉप किया एक आसन कैच, उमेश यादव गुस्से में भडके

उमेश यादव की गेंद पर मुशफिकुर रहमान का बल्ले का किनारा लगा और पन्त ने दाए तरफ डाइव लगाई लेकिन उन्होंने ये कैच ड्रॉप कर दिया।

 | 
rishabh pant dropped a catch

क्रिकेट खबर: ऋषभ पन्त के लिए बांग्लादेश के ल्हिलाफ़ पहला टेस्ट मुकाबला काफी अच्छा गया है जहाँ उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है क्यूंकि उनके बल्ले से भी रन निकले है वही उन्होंने कमाल की फील्डिंग भी कर के दिखाई है जिस कारण उनकी जमकर तारीफ हो रही है और सारे फेन उन्हें काफी शाबाशी भी दे रहे है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत बांग्लादेश के दौरे पर गई है जहाँ उन्हें 3 वनडे मुकाबले और 2 टेस्ट मुकाबले खेलने थे। वनडे सीरीज तो खत्म हो गई है जिसमे बांग्लादेश ने भारत को 2-1 से हरा दिया है लेकिन भारत टेस्ट सीरीज में वापसी करते हुए नज़र आएंगे।

ऋषभ पन्त ने ड्राप किया एक आसन कैच:

pant dropped a catch

हालांकि इस मुकाबले से एक विडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमे ऋषभ पन्त ने एक आसान कैच ड्रॉप कर दिया जहाँ उमेश यादव ने एक कमाल की गेंद डाली जिसने मुशफिकुर रहमान का बल्ले का किनारा लिया जिसके बाद पन्त ने दाए तरफ डाइव लगाई लेकिन उन्होंने ये कैच ड्रॉप कर दिया।

ये भी पढ़े: ऋषभ पन्त ने धोनी की तरह की स्टंपिंग, फैन्स जमकर कर रहे है उनकी तारीफ, VIDEO वायरल

इसके बाद उमेश यादव काफी ज्यादा नाराज़ नज़र आये और उनके शक्ल पर भी ये चीज दिखाई दे रही थी जहाँ उन्होंने काफी मेहनत से ये किनारा निकाला था जहाँ इस कैच के ड्रॉप होने के बाद वो काफी नारज थे। वही ऋषभ पन्त भी इस के बाद काफी ज्यादा उदाश नज़र आ रहे थे।

देखे विडियो:

ऋषभ पन्त ने इस मुकाबला में लपका है एक कमाल का कैच:

हालांकि उन्होंने इस मुकाबले में काफी अच्छी फील्डिंग की है जहाँ उन्होंने इस मुकाबले में डाइव लगाकर एक कमाल का कैच लपका और वो उनकी फिटनेस का उधारण था वही उन्होंने आज एक तेज़ स्टंपिंग की थी जहाँ बल्लेबाज़ को वापिस क्रीज़ में आने का भी मौका नही मिला था।