home page

5 ऐसे खिलाड़ी जो IPL के नीलामी में नही बीके थे लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग PSL में अछि कीमत से खरीदे गए

इस बार 5 ऐसे भी खिलाड़ी ड्राफ्ट में टीम के द्वारा खरीदे गए है जो आईपीएल में नही बिके थे, इस आर्टिकल में हम उन्ही के बारे में जानेंगे।
 | 
ipl psl palyers

क्रिकेट खबर: पाकिस्तान सुपर लीग का एक नया सीजन शुरू होने जा रहा है जिसके लिए सभी टीमे काफी ज्यादा उत्साहित है और जमकर तैयारी भी कर ही है। ये एक और रोमांचक सीजन होने वाला है और ये देखने वाली बात होगी कि सभी टीम कैसा प्रदर्शन करती है।

कुछ दिन पहले अभी इस नए सीजन के लिए ड्राफ्ट हुआ था जिसमे सभी टीमो ने हिस्सा लिया और उन्होंने अपने टीम में खाली जगह को भरा है। वही इस बार 5 ऐसे भी खिलाड़ी ड्राफ्ट में टीम के द्वारा खरीदे गए है जो आईपीएल में नही बिके थे, इस आर्टिकल में हम उन्ही के बारे में जानेंगे।

1. इमरान ताहिर:

tahir

इस लिस्ट में पहला नाम है इमरान ताहिर जो प्लैटिनम लिस्ट में थे और उन्हें कराची किंग्स की टीम ने खरीदा है। वो अभी 43 साल के है हालांकि वो सबसे छोटे फॉर्मेट में अभी भी काफी असरदार है और वो लीग  में हिस्सा लेने वाले सबसे बड़े खिलाड़ी है।

2. जोश लिटिल:

ireland-cricket-josh-little

इस लिस्ट में दूसरा नाम जोश लिटिल का है जो भी इस बार आईपीएल के नीलामी में नही बीके थे लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग के ड्राफ्ट में उन्हें प्लैटिनम लिस्ट में चुना था जहाँ उन्हें मुल्तान सुल्तान की टीम ने उन्हें डेविड मिलर के साथ टीम में शामिल किया है।

3. जेम्स विन्स:

James Vince

जेम्स विन्स दुनिया भर के सबसे लाजवाब टी20 बल्लेबाजों में से एक है, उन्हें डायमंड लिस्ट में कराची किंग्स की तरफ से चुने गया है और वो एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते है और टीम को उनसे काफी ज्यादा उम्मीद होगी।

ये भी पढ़े: रोहित शर्मा से छिनी जा सकती है मुंबई इंडियंस की कप्तानी, इस नए खिलाड़ी को बनाया जा सकता है नया कप्तान

4. मुजीब उर रहमान:

Mujeeb Ur Rahman

इस लिस्ट में चौथा नाम मुजीब उर रहमान का है जिन्हें पेशावर जाल्मी की टीम ने डायमंड लिस्ट में चुना है और वो इस बार उनके तरफ से खेलते हुए नज़र आएंगे। उन्होंने आईपीएल में पहले पंजाब और हैदराबाद की टीम से खेला है लेकिन इस बार वो नीलामी में नही बीके थे।

5. रहमानुल्लाह गुरबाज:

Rahmanullah Gurbaz

इस लिस्ट में अंतिम नाम गुरबाज का है जो इस बार पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से खेलते हुए नज़र आएंग। आईपीएल के नीलामी में उन्हें किसी भी टीम ने नही खरीदा था हालांकि उन्हें बाद में गुजरात की टीम ने जैसन रॉय के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शमिल किया था।