केएल राहुल का खत्म हो सकता है करियर, 20 साल का ये धाकड़ खिलाड़ी है जगह छीनने को तैयार

 

क्रिकेट न्यूज: भारतीय टिम के ओपनेर केएल राहुल का प्रदर्शन इस बिश्वकप में बहुत निराशजनक रहा। भारतीय टिम के दोनों ओपनेर इस बिश्वकप में कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। खासकर दोनों ओपनेर ने पावरप्ले में ज्यादा रन नहीं कर पाए। केएल राहुल इस बिश्वकप में कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होने सिर्फ दो पारियों में अर्धशतक किए। कोई बड़ी मैच में केएल राहुल रन नहीं कर पाए। केबल दो पारियों को छोड़कर राहुल बाकी सभी मुकाबलों में छोटी छोटी परी खेलें। अगर राहुल आगे जाकर बड़े बड़े पारी नहीं खेल सकते हैं तो उनका करियर पर फुलस्टॉप लग सकता हैं। बहुत युवा खिलाड़ी हैं, जो उनके जगह ले सकते हैं। ऐसे में कहा जा रहा है की विजय हजारे ट्रॉफी में एक 20 साल के लड़का उनकी जगह ले सकता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

केएल राहुल की जगह खतरे पर है:-

केएल राहुल, इंडिया टिम के ओपनिंग करते हैं। इस साल टी-20 बिश्वकप में उनका चयन हुआ था। पर वो इस बिश्वकप में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। इस टी-20 बिश्वकप में वो सिर्फ दो अर्धशतक किए। इसके अलावा वो बाकी मैच में जल्दी आउट हो गए। उनका ये प्रदर्शन देखकर उनका चयन न्यूजीलैंड दौरे के लिए नहीं किया गया।। केएल राहुल के इस प्रदर्शन से सभी लोग निराश हैं। अब कहा जा रहा है की उनकी जगह एक 20 साल का लड़का ले सकता हैं।

ये भी पढ़ें: जनवरी से हार्दिक पांड्या बनेंगे भारत के परमानेंट कप्तान, बीसीसीआई ने ले लिया बड़ा फैसला

दरअसल, अभी विजय हजारे ट्रॉफी खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में एक 20 साल का लड़का यश ढुल केएल राहुल का जगह ले सकता हैं। यश ढुल बिजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हैं। वो दिल्ली टिम के हीरो हैं। यश ढुल घरेलू क्रिकेट में ताबड़तोड़ पारी खेलकर कई रन बनाए और मेघालय के खिलाफ 64 गेंदों में 71 रन की पारी खेल कर अपने दम पर टीम को जीत दिलाई। इसीके साथ दिल्ली टिम ने मेघालय को आठ विकेट से हरा दिया। यश ढुल के इस प्रदर्शन को देखकर सभी कह रहे हैं की वो आगे जाकर इंडियन टिम के ओपनेर केएल राहुल के जगह ले सकते हैं।

इस टी-20 बिश्वकप में केएल राहुल सबको निराश किया:-

इस बिश्वकप में केएल राहुल सभी फेंस को निराश किया। वो इस बिश्वकप बहुत छोटी छोटी पारी खेलकर आउट हो गए। उन्होने सिर्फ दो मुकाबले में अर्धशतक किए। पहला अर्धशतक बांग्लादेश के खिलाफ और दूसरा अर्धशतक जिम्बाब्वे के खिलाफ किए थे। इसके अलावा केएल राहुल बड़ी मैच में बिल्कुल रन नहीं कर पाए।