home page

जनवरी से हार्दिक पांड्या बनेंगे भारत के परमानेंट कप्तान, बीसीसीआई ने ले लिया बड़ा फैसला

 | 
Hardik Pandya

क्रिकेट न्यूज: टी-20 बिश्वकप खतम हो चुका है। भारतीय टिम का इस साल बिश्वकप जीतने का सपना अधूरा रह गया। भारतीय टिम 2007 में पूर्वतन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की नेतृत्व में पाकिस्तान को हराकर फाइनल जीता था। उसके बाद भारतीय टिम कभी टी-20 बिश्वकप नहीं जीत पाई। 15 साल के बाद रोहित शर्मा के पास मौका था, पर वो ये मौका गवां बैठे। भारतीय टिम अभी न्यूजीलैंड दौरे में जाने वाला है। इस दौर में रोहित शर्मा और केएल राहुल और विराट कोहली नहीं खेलेंगे। इस मैच का कमान हार्दिक पांड्या को दिया गया है। हार्दिक आईपीएल में गुजूरात टाइटन्स का कप्तान हैं। उन्होने इस बिश्वकप में भी शानदार प्रदर्शन किए है। हार्दिक पांड्या को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

हार्दिक पांड्या जनवरी से टिम इंडिया का परमानेंट कप्तान:-

दरअसल, एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई जनवरी से ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या को टिम इंडिया का कप्तानी सोंपी जाएगा। रोहित शर्मा अब कप्तान नहीं रहंगे। रोहित शर्मा को कप्तान किया जाने के बाद उनसे काफी उम्मीद थी की वो 15 साल के बाद बिश्वकप जिताएंगे। पर एसा कुछ नहीं हुआ। इस बिश्वकप में नेदरलैंड के अलावा रोहित का बल्ला खामोश रहा।

Hardik Pandya

ये भी पढ़ें: अमित शाह के साथ एमएस धोनी की तस्वीर वायरल, जानें आखिर मामला क्या है

हार्दिक पांड्या आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी किए थे और टिम को जिताया था। हार्दिक पांड्या आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच का कप्तान थे और उनकी कप्तानी में टिम इंडिया 2-0 से सीरीज जीता था। उसके बाद हार्दिक पांड्या इस साल टी-20 बिश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ एक महत्वपूर्ण पारी खेले थे। उसके बाद हार्दिक इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 63 रन का शानदार पारी खेले थे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक को मिला टिम इंडिया का कमान:-

Hardik Pandya

न्यूजीलैंड दौर में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेलेंगे। इस दौरे का कमान हार्दिक पांड्या को मिला। फ़िलाल अभी हार्दिक पांड्या अभी शानदार फॉर्म है। उन्होने इस बिश्वकप में बहुत अच्छा फॉर्म है। उन्होने इस बिश्वकप में अपनी बल्ले और गेंद के साथ अपना योगदान दिए थे। उन्हे 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरु हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। ऋषभ पंत को उप-कप्तान का जिम्मेदारी मिली हैं।