VIDEO: Umran Malik को फेल करने आया जम्मू-कश्मीर का तेज गेंदबाज, 150 की रफ्तार से उड़ाता है बल्लेबाजों के होश

 

क्रिकेट न्यूज: पिछले कुछ समय से भारतीय टिम में काफी नए खिलाड़ी आए हैं। हर साल आईपीएल में भी बहुत नए खिलाड़ी आते हैं। खास करके कश्मीर से कुछ नए खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। उमरान मालिक और अब्दुल समद जैसे खिलाड़ी अपने गेंदबाजी की रफ्तार के लिए जाने जाते हैं। ये दोनों खिलाड़ी अब आईपीएल में संराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं।

दोनों गेंदबाज 150 की रफ्तार से बल्लेबाज की होश उड़ा देते हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक कश्मीर का एक युवा खिलाड़ी अपनी रफ्तार गेंदबाजी की कारण बिरोधी टिम पर कहर बरसा रहे हैं। उनका नाम वसीम बशीर हैं। वो कश्मीर टिम का गेंदबाज हैं। आइए वसीम के बारे में जानते हैं।

कश्मीर टिम का खिलाड़ी है वसीम बशीर:-

दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ वीडियो वायरल होता है। अभी सोशल मीडिया पर कुछ खिलाड़ियों का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे कश्मीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कश्मीर के 22 बर्षीय वसीम बसीर है। जो की अपने आग उगलती हुई गेंद से सबको चौका देते हैं। वो भी उमरान मालिक की तरह गेंद डालते हैं।

ये भी पढ़ें: Watch: 11 साल का पुराना वीडियो हुआ वायरल, कोहली-रैना ने जानबूझकर मारा बूढ़े आदमी के सिर पर वर्ल्ड कप

वसीम बसीर दाएं हाथ में गेंदबाजी करते हैं। जेसेकी आप वीडियो में देख सकते हैं, वो शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंदों पर सीमिंग करते हुए बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा दी है। वसीम की गेंदबाजी का वीडियो एक पत्रकार शेयर करते हुए लेखा, “ वसीम बशीर कश्मीर से अगला 150 किमी प्रति घंटे वाला गेंदबाज है। क्या जम्मू-कश्मीर में और उमरान मलिक हैं? हां, यह कश्मीर के 22 वर्षीय तेज गेंदबाज वसीम बशीर हैं, जो की शायद 150 किमी प्रति घंटे से भी अधिक तेजी से गेंदबाजी कर सकते हैं।”

वसीम बशीर मिनी ऑक्शन में शामिल किया जाना चाहिए?:-

आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन दिसंबर 23 तारीख को कोच्चि में होगा। इस ऑक्शन के बाद पता चल जाएगा की वसीम बशीर आईपीएल में खेल सकते है की नहीं। वसीम की तेज रफ्तार गेंदबाजी आगे जाकर फ्रेंचाइजियां के लिए अछे बिकल्प साबित हो हो सकता है। वसीम आईपीएल टीमों के लिए बेहतर बिकल्प बन सकते हैं।