home page

Watch: 11 साल का पुराना वीडियो हुआ वायरल, कोहली-रैना ने जानबूझकर मारा बूढ़े आदमी के सिर पर वर्ल्ड कप

 | 
Virat Kohli Suresh Raina

क्रिकेट न्यूज: 11 साल पहले भारतीय टिम में इतिहास रचा था। 2011 में धोनी की कप्तानी में भारतीय टिम वनडे बिश्वकप जीता था। 2011 का बिश्वकप फाइनल श्रीलंका और इंडिया के बीच में था। जिस मैच को आज तक कोई भारतीय फेंस भूल नहीं पाए हैं। भारतीय टिम 2011 से पहले 1983 में कपिल देव की कप्तानी में बिश्वकप जीता था। उसके बाद भारतीय टिम धोनी की कप्तानी में 2011 का बिश्वकप जीता। इस बिश्वकप जीतने के बाद सारे भारतीय टिम फील्ड पर बहुत जश्न मनाए थे। इस जश्न के दौरान कुछ वीडियो और फोट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

11 साल पुराना वीडियो हुआ वायरल:-

11 साल पुराना बिश्वकप यानि 2011 बिश्वकप फाइनल का कुछ फोटो और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस बिश्वकप में धोनी की कप्तानी में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सेवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली, युवराज सिंह और सुरेश रैना खेले थे। इस मैच में गौतम गंभीर 97 रन की शानदार पारी खेले थे। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी इनिंग्स खेल कर मैच जिताए। उन्होने छक्के मार के भारतीय टिम चैम्पियन बनाया था।

ये भी पढ़ें: Watch: वो रनआउट जिसने तोड़े थे करोड़ों दिल, गुप्टिल से भी सुनिए धोनी के उस वर्ल्ड कप रनआउट की कहानी

मैच जीतने के बाद मैदान पर भारतीय टिम का जश्न शुरू हो गया था। इस मैच का कुछ वीडियो अब वायरल हो रहा है। जिसमे कोहली और रैना ट्रॉफी को लेकर मैदान के चारो ऑर घूम रहे थे, इस बीच सुरेश रैना और विराट कोहली को मस्ती सूझती है और दोनों जानबूझकर एक शख्स के सिर पर ट्रॉफी को मार देते हैं। जैसे ही ट्रॉफी उस आदमी के सिर पर लगती है वैसे ही दोनों खिलाड़ी ऐसा रिएक्ट करते हैं की जैसे उन्हे कुछ पता नहीं है और अनजाने में ये घटना हो गई हो। कुछ देर के बाद विराट और रैना दोनों हंसते हुए नजर भीआते हैं।

2011 का बिश्वकप फाइनल:-

2011 World Cup

2011 का बिश्वकप भारत में खेला जा रहा था। इस बिश्वकप का फाइनल मैच श्रीलंका और इंडिया के बीच में खेला गया था। श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए 275 रन का टार्गेट दिया था। भारतीय टिम इस लक्ष्य को पीछा करते हुए 277 रन करके बिश्वकप की टाइटल को 6 विकेट से जीत लिया। यह बिश्वकप सचिन तेंदुलकर का आखिरी बिश्वकप था। इस मैच के बाद सभी खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को कंधों पर बैठाकर जश्न मनाया था।