इस खिलाडी की जबरदस्त पारी देख टॉम लेथम हुए घमंड में चूर चूर, दूसरे ODI से पहले टीम इंडिया को दी चेतावनी

माइकल ब्रेसवेल 7वे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये थे लेकिन तब तक टीम ने उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और मात्र 78 गेंदो में ही 140 रन बना दिए।
 

क्रिकेट खबर: न्यूज़ीलैंड की टीम अभी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पर है जहां वो पिछले कुछ महीनों में कमाल का प्रदर्शन कर रही है और सभी लोग उनकी प्रदर्शन की जनकर तारीफ कर रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि न्यूज़ीलैंड की टीम का वनडे में भारत के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है। 

हालांकि भारत ने उनके जीत की स्ट्रीक को तोड़ते हुए कल पहले वनडे मुकाबले में मात्र 12 रनो से उन्हें मात दे दिया, भारत के गेंदबाज़ों ने इस मुकाबले में अपने आप पर धैर्य बना कर रखा और मुश्किल वक़्त में अच्छा प्रदर्शन कर के मैच बचा लिया। उनकी प्रदर्शन की अभी सभी लोग तारीफ कर रहे है। 

टॉम लैथम का बढ़ा आत्मविश्वास: 

न्यूज़ीलैंड की टीम ने कल के मुकाबले में काफी लड़ाई करी है जहां उन्होंने बताया कि वो अंतिम समय तक उम्मीद नही छोड़ने वाले है और वो अंतिम ओवर तक मैच लेकर गए थे। माइकल ब्रेसवेल ने न्यूज़ीलैंड की पारी को संभाला और अकेले दमपर मैच को 50वे ओवर तक लेकर गए थे और लगभग मैच जीता ही दिया था। 

वही मैच के बाद टॉम लैथम ने बयान दिया "ब्रेसवेल की लाजवाब पारी थी. मैच की स्थिति को देखते हुए ऐसी पारी खेलना, जिसमें टीम को जीत के लिए चार गेंदों पर 12 रनों की ज़रूरत थी, इस स्थिति में लाना लाजवाब था. जीत की दहलीज़ नहीं पार करने पर निराशा हुई. बड़े लक्ष्य का पीछे करते हुए टीम दबाव में थी लेकिन यह कमाल था. आप माने या ना माने हमने पहले ऐसा करते हुए उसे देखा है. उम्मीद है कि हम अगले मैच के लिए इससे आत्मविश्वास हासिल कर सकते हैं.”

ये भी पड़े: IND vs NZ: न्यूज़ीलैंड के इस खियलडी की बल्लेबाजी देख रोहित हुए थे परेशान, मैच के बाद दिया बड़ा बयान

माइकल ब्रेसवेल ने खेली आतिशी पारी: 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि माइकल ब्रेसवेल 7वे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये थे लेकिन तब तक टीम ने उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और मात्र 78 गेंदो में ही 140 रन बना दिए, उन्होंने अपनी इस पारी में कुल 12 चौके और 10 छक्के मारे। उनकी इस कमाल की पारी की सभी लोग काफी ज्यादा तारीफ कर रहे हैं।