home page

IND vs NZ: न्यूज़ीलैंड के इस खियलडी की बल्लेबाजी देख रोहित हुए थे परेशान, मैच के बाद दिया बड़ा बयान

मैच अंत मे जाकर काफी करीब आ गया था जहां रोहित शर्मा भी काफी परेशान नज़र आ रहे थे और उन्होंने माइकल ब्रसबेल को लेकर बयान दिया।
 | 
Rohit

क्रिकेट खबर: भारत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जहां भारतीय टीम ने सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में 14 रनो की जीत दर्ज की है और टीम ने इस सीरीज में 1-0 की बढत भी हासिल कर ली हैं।

भारत ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 348 रन जितना विशाल स्कोर बना दिया था जो एक ही पहाड़ से लक्ष्य था। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत का ये न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चौथा सबसे बड़ा स्कोर है जहां इसमे भारत को जीत भी हासिल हुई हैं।

रोहित शर्मा ने दिया मैच के बाद ये बयान:

मैच अंत मे जाकर काफी करीब आ गया था जहां रोहित शर्मा भी काफी परेशान नज़र आ रहे थे और उन्होंने माइकल ब्रसबेल को लेकर बयान दिया कि "सच कहूं तो जिस तरह से माइकल ब्रेसवेल की पारी रही और जिस अंदाज में उन्होंने बल्लेबाजी की वह काफी शानदार था। हमें पता था कि वह हमें कड़ी चुनौती देंगे।

Rohit

उन्होंने आगे कहा कि "हम जानते थे कि अगर हम अच्छी गेंदबाजी करते हैं, तो हम तब तक ठीक रहेंगे जब तक कि हम विकेट लेते रहेंगे। और ऐसा ही हुआ। मैंने टॉस में कहा था कि मैं खुद को चुनौती देते हुए देखना चाहता हूं, वैसी स्थिति नहीं जिसकी मुझे उम्मीद थी लेकिन यह ऐसा ही है।

ये भी पड़े: देखे VIDEO: विराट कोहली हुए बोल्ड, मिचेल सेंटनर ने किया हक्का-बक्का, गावस्कर ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

माइकल ब्रेसवेल ने खेली एक लाजवाब पारी:

इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड टीम के लिए शरुआत अच्छी नही रही जहां उन्होंने शरुआत में काफी विकेट गवाए और टीम काफी ज्यादा दबाब में थी, हालांकि इसके बाद भी माइकल ब्रसबेल ने उम्मीद नही छोड़ी और मैच को अंतिम ओवर तक लेकर गए और उन्होंने करीब करीब मैच जीतवा दिया था।