क्या रोहित शर्मा खेलेंगे सेमीफाइनल मैच ? प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद बताया इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे या नहीं
क्रिकेट न्यूज: टिम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। नवंबर 10 तारीख को इंडिया और इंग्लंड के बीच सेमीफाइनल-2 खेला जाएगा। जिसके लिए दो टिम नेट्स में अपनी तैयारियों के लिए जुटे हुए हैं। रोहित शर्मा को नेट सेशन के दौरान हाथ में चोट लग गई और वो चोटिल हो गए। जिसके बाद ये कयास लगाया जा रहा था जी टिम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आगे सेमीफाइनल के लिए शाएद उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। इसी बीच सेमीफाइनल के मुकाबले से पहले टिम इंडिया के कप्तान रोहित की इंजरी को लेकर एक जानकारी सामने आई है।
इंग्लंड के खिलाफ खेलेंगे रोहित:-
मंगलवार को भारतीय टिम अपने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए नेट्स में प्रैक्टिस कर रहा था। इसमे कप्तान रोहित शर्मा बी नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे थे, और उनको टिम के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु उन्हें थ्रो डाउन कर रहे थे। इसी वक्त एक गेंद जाके रोहित शर्मा के हाथ में लग गई। उसके बाद फिजियो तुरंत मैदान में आए और रोहित शर्मा का चेकअप किया। उसके बाद टिम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच पैडी अपटन ने रोहित शर्मा से बात की और उन्होंने रोहित शर्मा के हाथ में बर्फ लगाया।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2022: सेमीफाइनल मैच से पहले भारत को बड़ा झटका, कप्तान को ही लग गया चोट, इस दौरान हुआ बड़ा हादसा
उसके बाद रोहित दोबारा नेट्स में खेलने की कोशिश की, पर वो खेल नहीं पाए। हालांकि इसके आसार कम था। इसीलिए कयास लगाया जा रहा थी की रोहित सेमीफाइनल मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। पर एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित अब फिट हे और वो इंग्लंड के खिलाफ नॉकआउट मैच में भी खेलेंगे।
इस बिश्वकप में रोहित बल्ला रहा शांत:-
रोहित शर्मा एक अछे बल्लेबाज हैं। उन्होने अपने दम पर टिम इंडिया को काफी मैच जिताया हैं। पर इस बिश्वकप में उनका बल्ल शांत रहा। उन्होने नेदरलाँड़ के खिलाफ एक अर्धशतकीय इनिंग्स खेले थे। उसके अलावा उनका प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा। उन्होने अबतक इस बिश्वकप में 5 पारियों में से सिर्फ 89 रन ही बनाए हैं।