home page

T20 WC 2022: सेमीफाइनल मैच से पहले भारत को बड़ा झटका, कप्तान को ही लग गया चोट, इस दौरान हुआ बड़ा हादसा

 | 
Rohit Sharma

टी-20 बिश्वकप ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है। अभी बिश्वकप अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। इसका पहला सेमीफाइनल नवंबर 9 तारीख को और दूसरा सेमीफाइनल नवंबर 10 तारीख को खेला जाएगा। नवंबर 13 तारीख को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 9 तारीख को पहला सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलाँड़ के बीच में खेला जाएगा। 10 तारीख को दूसरा सेमीफाइनल इंग्लंड और भारत के बीच में खेला जाएगा। अभी चारों टिम नेट में अपनी तैयारियों के लिए जुटे हुए हैं। रोहित शर्मा को नेट सेशन के दौरान हाथ में चोट लग गया और वो चोटिल हो गए। इसी बीच सेमीफाइनल के मुकाबले से पहले टिम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

रोहित शर्मा को लग गया चोट:-

भारतीय टिम अपने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसमे कप्तान रोहित शर्मा भी नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे थे, और उनको टिम के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु, उन्हें थ्रो डाउन करा रहे थे। एक गेंद जाके रोहित शर्मा के हाथ में लग गई। उसके बाद फिजियो तुरंत मैदान में आए और रोहित शर्मा का चेकअप किया।

ये भी पढ़ें: “ठहर जाओ इंडिया... अब तुमको देख लेंगे” पाकिस्तान के सेमीफाइनल पहुंचने पर शोएब अख्तर का भारत को बेतुका बयान

उसके बाद टिम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच पैडी अपटन ने रोहित शर्मा से बात की और उन्होंने रोहित शर्मा के हाथ में बर्फ लगाया। उसके बाद रोहित दोबारा नेट्स में खेलने की कोशिश की, पर वो खेल नहीं पाए। कुछ देर बाद रोहित फिर से नेट्स में खेलने आए। हालांकि इसके आसार अब कम हैं।

रोहित शर्मा का बिश्वकप में सफर:-

Rohit sharma

अबतक रोहित शर्मा के बिश्वकप में कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। उन्होने सिर्फ एक मैच नेदरलाँड़ के खिलाफ 53 रन की पारी खेले थे। इसके अलावा उन्होने इस बिश्वकप में कुछ खास प्रभाब नहीं दिखाए हैं। पर वो एक अछे कप्तान है। उन्होने अछि कप्तानी करके मैच को जिताया है।