सूर्यकुमार यादव का खौफ, खुद केन विलियमसन बोले,"समझ नहीं आता उसे कहां गेंद करें" जानें और क्या बोले
 

 

NZ vs IND: भारतीय टिम बिश्वकप के बाद न्यूजीलैंड दौर के लिए न्यूजीलैंड में पहुँच चुकी हैं। इस दौर में हार्दिक पंड्या को भारतीय टिम का कमान संभाले को मिला है। भारतीय टिम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलना हैं। हार्दिक के साथ इस दौर में काफी युवा खिलाड़ी को मौका मिला हैं। इस दौर में हार्दिक को कप्तान और ऋषभ पंत को उप-कप्तान का कमान मिला हैं। इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है। सूर्यकुमार ने इस बिश्वकप में शानदार प्रदर्शन दिखाई। उन्होने फील्ड के चारों और गेंद को पहुंचाया। जिसको देखकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने सूर्य के बारे में एक बयान दिए है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

केन विलियमसन ने सूर्यकुमार के बारे में बोले:-

ये भी पढ़ें: देखे VIDEO: Kane Williamson ने हवा से गिरती हुई ट्रॉफी को लपका, देखते ही रह गए Hardik Pandya

सूर्यकुमार यादव ने टी-20 बिश्वकप में शानदार प्रदर्शन दिखाई। उन्होने 3 अर्धशतक किए थे। सूर्यकुमार फील्ड के चरो ऑर गेंद को भेजते हैं। इसलिए लोग इनको 360 भी बुला रहे हैं। इसी दौरान केन विलियमसन को एक इंटरभ्यू में सूर्यकुमार यादब और उमरान मालिक के बारे में पूछा गया। विलियमसन ने सूर्य के बारे में बोला की, "सूर्या के खिलाफ़ गेंदबाज़ी करना हमारे लिए एक बड़ा चैलेंज होगा। सूर्या इस समय दुनिया के बेस्ट टी-20 बल्लेबाज़ हैं। वो अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं, सूर्या को गेंदबाज़ी करना इस सीरीज़ में सिर्फ हमारे नए गेंदबाज़ों के लिए ही नहीं। बल्कि टीम के अनुभवी गेंदबाज़ों के लिए भी बहुत मुश्किल रहने वाला है। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट की यही खूबसूरती होता है, आपको बेस्ट खिलाड़ियों के सामने खेलना पड़ता है।”

न्यूजीलैंड दौर के लिए भारतीय टिम:-

इस टिम का कप्तान हार्दिक रहंगे। हार्दिक इस बिश्वकप में शामिल थे। ऋषभ पंत को उप-कप्तान का दायित्व दिया गया है। इस दौर के लिए कुछ सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया गया है। उनके बदले युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इस दौर में इंडिया टिम को न्यूजीलैंड के साथ 3 टी-20 मैच और 3 वनडे मैच खेलना है।

भारतीय टिम का टी-20 सीरीज का शेड्यूल:-

पहला टी-20 मैच - 18 नवंबर, स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन
(भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे)
दूसरा टी-20 मैच - 20 नवंबर, बे ओवल, माउंट माउंगानुईक
(भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे)
तीसरा टी-20 मैच - 22 नवंबर, मैकलीन पार्क, नेपियर
(भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे)

भारतीय टिम के त-20 के लिए प्लेइंग-XI:-

शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक