IND vs SL 2nd ODI: दूसरे मुकाबले में सीरीज जीतने के मंशा से उतरेंगे रोहित, कर सकते है टीम में ये बड़ा बदलाब
क्रिकेट खबर: भारतीय टीम ने कल गुवाहाटी में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 67 रनो की एक विशाल जीत अपने नाम की है जहां इस जीत के बाद भारतीय टीम के पास इस तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में 1-0 कई बढत आ गई है। भारतीय टीम टी20 सीरीज जीत कर इस श्रृंखला में आ रही है।
वही अब इस मुक़ाबले के बाद दोनो टीमो के बीच दूसरा मुकाबला कोलकाता में होने वाला जहां ये मुकाबला 12 जनवरी को खेला जाएगा। श्रीलंका के लिए ये मैच करो या मरो वाला मुक़ाबला होगा वही भारत इस मैच को जीत कर इस सीरीज पंर अपना कब्जा करना चाहेगी। इसी के लिए दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा कुछ बदलाब कर सकते है।
रोहित करेंगे दूसरे मुकाबले में ये बदलाब:
कप्तान रोहित शर्मा दूसरे मुकाबले में ये बदलाब कर सकते है जहां खराब फॉर्म से जूझ रहे के एल राहुल को वो प्लेइंग 11 से बाहर कर सकते है। वो काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे है और उनके तरफ से कोई बड़ी पारी भी नही आई और इसी कारण अगले मुकाबले में उन्हें ड्राप किया जा सकता है।
उनकी जगह टीम ईशान किशन को मौका दे सकती है जहां वो भी एक विकेट कीपर बल्लेबाज़ है और वो के एल राहुल की जगह अच्छे तरीके से पूर्ण कर सकते हैं। वो ककफी अच्छे फॉर्म में है और जब उन्हें पहले मुकाबले में बाहर किया गया था तब टीम जमकर आलोचना हुई थी और काफी फैन्स इस से नाराज़ भी थे।
ये भी पढ़े: IND vs SL: दसुन शानाका ने जीता सभी का दिल, विराट कोहली के आउट होने के बाद किया ऐसा काम
ईशान का रहा है शानदार कैरियर:
अभी तक ईशान किशन का कैरियर काफी अच्छा रहा है जहां उन्होंने अभी तक भारत के लिए 10 मुकाबले खेले है जिसमे उन्होंने 53 की औसत से 477 रन बनाए है जहां उनका सर्वाधिक स्कोर 210 रन है। बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम सीरीज के अंतिम मुकाबले में उन्होंने ये कारनामा किया था।