home page

IND vs SL: दसुन शानाका ने जीता सभी का दिल, विराट कोहली के आउट होने के बाद किया ऐसा काम

इस मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने का आमंत्रण दिया था जहाँ भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एक काफी बड़ा स्कोर अपने नाम कर लिया था।
 | 
Virat and dasun

क्रिकेट खबर: श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाज़ी की है और उन्होंने इस शानदार बल्लेबाज़ी से सभी का दिल जीत लिया है।‘ उन्होंने कल श्रीलंका के खिलाफ अपने कैरियर का 74वा शतक जड़ा है जहाँ वनडे क्रिकेट में ही उनका 45वा शतक था। वो अब काफी अच्छे फॉर्म में वापिस आ चुके है। 

उन्होंने इस मुकाबले में 87 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली थी जहाँ उनकी इस पारी में कुल 13 चौके और 1 छक्के जड़े थे। उन्होंने वनडे क्रिकेट में लगातार शतक जड़ा है जहाँ पिछले वनडे मुकाबले मेभी उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भी शतक जड़ा था और सभी ऐसा मान रहे है कि विराट कोहली अपने कमाल के फॉर्म में वापिस आ चुके है।

virat kohli vs pak

विराट कोहली ने भारत को 373 तक पहुँचाया :

इस मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने का आमंत्रण दिया था जहाँ भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एक काफी बड़ा स्कोर अपने नाम कर लिया था। नयी सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ शुरुआत प्रदान की जहाँ दोनों ने मिलकर एक शतकीय साझेदारी करी थी।

ये भी पढ़े: IND vs SL 1st ODI: "में हमेशा नहीं खेलूंगा" मैच के बाद विराट कोहली के बयान से सभी चौके, जाने उन्होंने क्या कहा

Virat

वही गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाज़ी करने आये और उन्होंने गेंदबाजों को अपने ऊपर दबाब बनने नहीं दिया जहाँ वो शुरू से ही शॉट लगा रहे थे । उनकी इस शतक के कारण ही टीम 373 रन बनाए जहाँ कोहली के साथ-साथ के एल राहुल, श्रेयस अय्यर ने भी छोटी और ताबड़तोड़ पारी खेली थी। 

शनाका ने जीता सभी का दिल:

श्रीलंका के कप्तान दसुन शानाका ने इस मैच में दिल जीतने वाली हरकत की जहाँ जब विराट कोहली आउट होने के बाद पवैलियन वापिस जा रहे थे तब शानाका उनके पास आये और उनको इस पारी की शुभकामनाए दी। ये घटना 50वे ओवर की है जब शॉट खेलने के चक्कर में वो आउट हो गए और उसी के बाद शानाका ने आकर उन्हें बधाई दी और उनके साथ हाथ मिलाया।