कुछ ऐसी होगी विश्व कप 2023 में भारत की टीम, चुने जा सकते हैं ये 15 खिलाड़ी

 

क्रिकेट न्यूज: वनडे बिश्वकप अगले साल 2023 में खेला जाएगा। भारतीय टिम अभी से बिश्वकप के लिए अपने अभियान शुरू कर दिया है। फ़िलाल, अभी के लिए भारतीय टिम न्यूजीलैंड दौर पर है। भारतीय टिम ने न्यूजीलैंड के साथ 3 मैच खेलेगा। जिसमे से पहला मैच भारतीय टिम हार चुका है। दूसरा मैच 27 नवंबर और तीसरा मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा। 2023 वनडे बिश्वकप भारत में ही खेला जाएगा। भारतीय टिम 2019 में सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार कर बिश्वकप से आउट हो गया था। भारतीय टिम अभीतक 2 वनडे बिश्वकप जीता है। पहला 1987 में, दूसरा 2011 में जीता था। अगर इंडिया को 2023 बिश्वकप जितना होगा तो भारत को अपने 15 खिलाड़ियों को अछे तरीके से ढूंढना होगा। तो आइए जानते है कौन कौन इस 2023 बिश्वकप में खेल सकते हैं।

भारतीय टिम के शीर्ष क्रम:-

ये भी पढ़ें: BCCI रोहित शर्मा से छिन ने वाली है टेस्ट कप्तानी, इन 2 खिलाड़ियों में से कोई एक बनेगा भारत का अगला टेस्ट कप्तान

अगर हम भारतीय टिम के पहले चार बल्लेबाज की बात करे तो, इसमे केएल राहुल, शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल हैं। केएल राहुल का प्रदर्शन टी-20 बिश्वकप में बहुत निराशजनक था। रोहित शर्मा भारतीय टिम के कप्तान है, जाहीर से बात है वो तो खेलेंगे। उनके साथ ओपनिंग करने केएल औ शिखर में से कोई एक का चयन हो सकता हैं।

अगर हम केएल राहुल के बारे में बात करे तो, हाल ही में हुआ टी-20 बिश्वकप में उनका प्रदर्शन बहुत खराब था। उसके बाद वो न्यूजीलैंड दौरे के लिए चयन नहीं हुए। शिखर धवन अभी न्यूजीलैंड में हैं॥ और भारतीय टिम का चालू कप्तान हैं। शिखर धवन ने पहला मैच में 76 गेंदों में 74 रन किए और आउट हो गए। उसके बाद विराट कोहली 3 नंवर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। विराट का पोजिसन फैक्स हैं।

इन चार खिलाड़ियों के आंकड़े:-

रोहित शर्मा - 226 मैच, 9376 रन, औसत 48.6, स्‍ट्राइक रेट 89.2
केएल राहुल – 43 मैच, 1665 रन, औसत 45.0, स्‍ट्राइक रेट 87.9
शिखर धवन – 158 मैच, 6672 रन, औसत 45.1, स्‍ट्राइक रेट 91.8
विराट कोहली - 253 मैच, 12344 रन, औसत 57.7, स्‍ट्राइक रेट 92.8

भारतीय टिम के मिडिल अर्डर:-

मिडिल अर्डर के लिए तीन खिलाड़ी दावेदार हैं। इस में सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और संजु सैमसन हैं। सूर्यकुमार यादव अभी शानदार फ़ार्म में हैं। उन्होने टी-20 मैच में शानदार पारी खेले। उन्होने वनदे क्रिकेट में 340 रन किए हैं। ऋषभ पंत एक अच्छा विकेट कीपर हैं, उसके साथ वो एक अछे बल्लेबाज भी हैं। और पंत भारतीय टिम के ट्रम्प कार्ड जेसा हैं। उसके बाद संजु सैमसन। संजु सैमसन अभी बहुत अछे फ़ार्म में हैं। संजु ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक महत्वपूर्ण पारी खेले। अगर संजु का चयन होता है तो वो जरूर टिम के लिए रन करेंगे।

तीन खिलाड़ियों का वनडे में आंकड़े:-

सूर्यकुमार यादव - 12 मैच, 340 रन, औसत 34.0, स्‍ट्राइक रेट 98.8
रिषभ पंत - 24 मैच, 840 रन, औसत 36.5, स्‍ट्राइक रेट 108.8
संजू सैमसन - 9 मैच, 294 रन, औसत 73.5, स्‍ट्राइक रेट 106.1

भारतीय टिम के ऑल-राउंडर:-

भारतीय टिम के लिए ऑल-राउंडर सूची में रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पांड्या मौका मिल सकता हैं। हालाकी रवीन्द्र जडेजा अभी चोट के कारण मैच नहीं खेल रहे हैं। पर उनका बल्ले और गेंद के साथ रेकॉर्ड बहुत अच्छा हैं। उसके बाद शार्दूल ठाकुर भी अछे बल्लेबाजी करते हैं। उसके साथ उनका गेंद भी बहुत अच्छा है। देखाजाए तो शार्दूल इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड जेसे हैं। अंत में हार्दिक पांड्या, हार्दिक अभी शानदार फ़ार्म में हैं। हार्दिक ने बिश्वकप और उसके बाद न्यूजीलैंड दौरे में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी किए हैं। बिश्वकप 2023 के लिए प्रबल दावेदार हैं ये तीनों ऑल-राउंडर।

तीन खिलाड़ियों का वनडे में आंकड़े:-

रविंद्र जडेजा -115 मैच, 2447 रन, औसत 32.6, स्‍ट्राइक रेट 86.5, विकेट 189, इकोनॉमी 4.92
शार्दुल ठाकुर - 27 मैच, 257 रन, औसत 28.6, स्‍ट्राइक रेट 117.9, विकेट 39, इकोनॉमी 6.42
हार्दिक पांड्या - 48 मैच, 1386 रन, औसत 33.8, स्‍ट्राइक रेट 115.6, विकेट 63, इकोनॉमी 5.55

भारतीय टिम के गेंदबाज:-

अगर 2023 बिश्वकप के लिए गेंदबाजों की बात करे तो यहाँ पर तेज गेंदबाज में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर को मौका मिल सकता हैं। स्पिन में यूजुवेंद्र चहल को मौका मिल सकता हैं। इंही तेज गेंदबाजों ने भारतीय टिम को काफी बार मैच जिताए हैं और इकोनॉमी भी बहुत अच्छा हैं।

चार खिलाड़ियों का वनडे में आंकड़े:-

जसप्रीत बुमराह - 72 मैच, 121 विकेट, इकोनॉमी 4.63
भुवनेश्वर कुमार - 120 मैच, 141 विकेट, इकोनॉमी 5.08
अर्शदीप सिंह - 1 मैच, 0 विकेट, इकोनॉमी 8.33
दीपक चाहर - 9 मैच, 15 विकेट, इकोनॉमी 6.01

स्टैंड बाय पर खिलाड़ी:-

भारतीय क्रिकेट कांटोल बोर्ड कुछ खिलाड़ी को स्टैंड बाय पर रखता हैं। उनका जरूरत होने पर उनको मौका देता है। इस सूची में श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल शामिल हैं। इस चार खिलाड़ियों का रेकॉर्ड भी बहुत अच्छा हैं।

स्टैंड बाय खिलाड़ियों का रेकॉर्ड:-

श्रेयस अय्यर - 30 मैच, 1299 रन, औसत 48.1, स्‍ट्राइक रेट 98.5
कुलदीप यादव - 70 मैच, 118 विकेट, इकोनॉमी 5.19
मोहम्मद शमी - 81 मैच, 152 विकेट, इकोनॉमी 5.60
अक्षर पटेल - 24 मैच, 273 रन, औसत 17.1, स्‍ट्राइक रेट 106.2, विकेट 53, इकोनॉमी 4.40

2023 बिश्वकप के लिए इंडिया के सभावित टिम:-

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, दीपक चाहर, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर)

स्टैंड बाय प्लेयर्स : श्रेयस अय्यर, शमी, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल