IND vs SL: दूसरे ODI में क्यूँ युजवेंद्र चहल को टीम से बहार कर दिया गया ? BCCI ने खुद दी जानकारी

BCCI ने भी अपने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया जहां उन्होंने बताया कि क्यूँ युजवेंद्र चहल को टीम से बहार कर के कुलदीप यादव को शामिल किया गया।
 

क्रिकेट खबर: श्रीलंका की टीम भारत के दौरे पर आई हुई है जहां अभी दोनो ही टीमे वनडे श्रृंखला खेल रही है और आज कोलकाता में इस सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा हैं। भारतीय टीम पहला मुकाबला जीत जसर इस मुकाबले में पहुँची है।

आज श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने एक बार और टॉस जीता जहां आज उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और आज श्रीलंका की टीम ने 2 बदलाब किए थे। वही जब रोहित शर्मा की बारी आई तब उन्होंने भी अपने बयान दे सभी को चौका दिया जहां आज चहल के जगह कुलदीप यादव खेल रहे थे।

चहल को बाहर करने की क्या थी वजह?

आपकी जानकारी के लिए बता दे रोहित शर्मा ने बताया कि युजवेंद्र चहल इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नही थे जहां पहले मुकाबले में फील्डिंग करने के दौरान उन्हें चोट लग गई थी और वो अभी इस से उभर नही पाए है जिस कारण टीम आज कुलदीप को खिला रही है।

वही बीसीसीआई ने भी अपने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया जहां उन्होंने बताया कि सोर कंधे के कारण वो इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नही थे लेकिन टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वो अगले मुकाबले से पहले फिट हो जाएंगे और सेलेवशन के लिए उप्लब्ध रहेंगे।

ये भी पढ़े: VIDEO- हार्दिक पांड्या ने करी सारे हदें पार, पानी न पिलाने पर अपने ही साथी खिलाड़ी को दे दी गन्दी गाली

कुलदीप के लिए रहा एक अहम मैच:

श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए कुछ खास नही कर पाई जहां पूरी टीम मात्र 215 पर ही ऑल आउट हो गई। इस मुकाबले ने चहल के जगह खेल रहे कुलदीप यादव ने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की जहां उन्होंने आज अपने 10 ओवर के स्पेल में मात्र 53 रन खर्च कर के 3 विकेट चटकाए।