VIDEO: हार्दिक पांड्या ने करी सारे हदें पार, पानी न पिलाने पर अपने ही साथी खिलाड़ी को दे दी गन्दी गाली
क्रिकेट खबर: हार्दिक पांड्या भारत के लिए एक काफी अहम खिलाड़ी है जहां पिछले कुछ समय मे वो टीम के एक काफी महत्वपूर्ण अंग बन चुके हैं। वो भारत को एक संतुलन प्रदान कराते है जहां वो बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनो में ही टीम को अहम योग्दान कर के देते है।
हालिया समय मे उन्हें टी20 का कप्तान भी बना दिया है जहां अभी तक की आधिकारिक घोषणा नही हुई है लेकिन वो टी20 में लगातार कप्तानी कर रहे है। हालाँकि कप्तान बनने के बाद वो काफी अजीब वर्ताव कर रहे है जहां उन्हें काफी खराब व्यवहार करते हुए देखा जो काफी फैंस मो पसंद नही आ रहा हैं।
दूसरे मुकाबले में हुआ वीडियो वायरल:
हार्दिक के कप्तान बनने के बाद वो काफी ज्यादा गुस्सा कड़ते हुए नज़र आते है वही काफी लोगो का ये भी मानना की उनके अंदर काफी घमंड आ गया है जिस कारण वक ऐसा बर्ताव कर रहे है। दूसरे वनडे मुकाबले में उनका एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमे वो गाली देते हुए नज़र आ रहे है।
ये वीडियो श्रीलंका की पारी का है जिसमे हार्दिक नज़र तो नही आ रहे है लेकिन उनके आवाज़ से ये साफ-सा पता चल रहा है कि वो हार्दिक ही है। उन्होंने पहले ये बोला कि पिछले ही ओवर में उन्होंने पानी मांगा था जो नही मिला वही उसके बाद वो अपने साथी खिलाड़ी को गाली देते हुए भी नज़र आए।
ये भी पड़े: रणजी ट्रॉफी में युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने रचा इतिहास, कोहली और रोहिस जैसे खियलडी भी आस पास नहीं हे
देखे वीडियो:
Absolute shame @hardikpandya7
— Immy|| 🇮🇳 (@TotallyImro45) January 12, 2023
Nigga Hardik Pandya abused innocent Washi Sundar. Shame 💔pic.twitter.com/1v3aPjY5YE
श्रीलंका ने टॉस जीत कर करी बल्लेबाज़ी:
ये दूसरा मुकाबला श्रीलंका के लिए करो या मरो वाला मुक़ाबला है क्यूंकि भारत के पास 1-0 की बढत है। इस मुक़ाबले में फिर शनाका ने टॉस जीता लेकिन उन्होंने इस बार पहले बल्लेबाजी करने का फैसला क़िया। आज के मुकाबले में उन्होंने 2 बदलाब किए वही भारतीय टीम भी एक बदलाब के साथ उतर रही है।