सूर्यकुमार के शॉट देख हैरान रह गए न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन और कहा, 'मेरी जिंदगी में कभी भी...

 

क्रिकेट खबर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से बाधित हो गया। दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव ने एक ऐसी पारी खेली जिसे देख हर कोई हैरान था, उन्होंने रनों की बारिश कर दी। सूर्यकुमार ने इस इनिंग्स में शानदार पारी खेलकर 51 गेंदों में 111 रन बनाए।

इस मैच में भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 126 रन ही बना पाई। और टीम ने अपने सारे विकेट गंवा दिए। मैच के बाद मेजबान कप्तान केन विलियमसन ने सूर्यकुमार की विस्फोटक पारी की तारीफ की। आइए जानते हे इन्होने सूर्यकुमार के बारे में और क्या कहा :-

यह भी पढ़े: Watch Video शतक के बाद SKY ने किया कुछ ऐसे, LIVE मैच में फैंस की इच्छा को पूरा कर जीता सबका दिल

सूर्या का 360° शॉर्ट देखकर हैरान रह गए केन विलियमसन:

मैच के बाद केन ने सूर्या की तारीफ करते हुए कहा, 'इस मैच में हमने जो खेल खेला वह कहीं से भी बेहतरीन नहीं था। सूर्यकुमार यादव ने जो पारी खेली वह लाजवाब थी। यह मेरी अब तक की देखे जाने वाला सबसे बेहतरीन पारी थी। उसने कुछ ऐसे शॉट खेले जो मैंने पहले नहीं देखे।

विलियमसन ने आगे कहा "मैंने अपने जीवन में कुछ शॉट कभी नहीं देखा। भारतीय टीम आज बहुत अच्छा खेली, हम बिल्कुल भी अच्छा नहीं खेले। गेंदबाजी करते हुए हमें वह फॉर्म नहीं मिला और हमें विकेट भी नहीं मिले। बल्लेबाजी के दौरान भी हमारी टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई।"