home page

Watch: शतक के बाद SKY ने किया कुछ ऐसे, LIVE मैच में फैंस की इच्छा को पूरा कर जीता सबका दिल

 | 
Surya kumar Yadav

NZ vs IND: अभी भारतीय टिम न्यूजीलैंड दौर पर है। आज यानि नवंबर 20 तारीख न्यूजीलैंड और इंडिया के बीच में दूसरा टी-20 बिश्वकप खेला गया। यह मैच वेलिंग्टन रीजनल स्टेडियम में खेला गया। इसीलिए यह मैच इस सीरीज का पहला मैच था। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पहले टस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इंडिया टिम पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने दूसरा इंटरनेशनल शतक किए। इसके साथ सूर्य ने मैदान के बाहर भी फेंस का दिल जीत लीया। आइए इसके बारे में जानते हैं।

सूर्य ने फील्डिंग के दौरान फेंस का दिल जीत लिया:-

भारतीय टिम पहले बल्लेबाजी करने आए। इस मैच में ऋषभ पंत और ईशान किशन पहले बल्लेबाजी करने आए। बेल्लेबाजी के दौरान ऋषभ पंत जल्दी आउट हो गए। जिसके बाद क्रीज़ में सूर्यकुमार यादव आए। उन्होने एक शानदार इनिंग्स खेले और एक शतक जड़ दिए। उन्होने कोई भी कीवी गेंदबाज को नहीं छोड़े। खास करके उन्होने कीवी गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की बहुत कुटाई किए।

ये भी पढ़ें: इन 5 खिलाड़ियों का करियर चेतन शर्मा की वजह से हुआ बर्बाद, टीम इंडिया को बिश्वकप जिता सकते थे

मैच बाद इंडिया के फील्डिंग के दौरान उन्होने फेंस का दिल जीत लीया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी के दौरान सूर्य ने बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। उस वक्त कुछ फेंस उनसे आटोग्राफ देने के लिए गुजारिश किए। जिसके बाद सूर्य ने फेंस के इच्छा को पूरा करने के लिए मैच के दौरान आटोग्राफ देने पहुंच गए। ये घटना कैमरा में रेकर्ड हो गया। जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको देखकर फेंस बहुत खुस है।

न्यूजीलैंड 126 रन में ऑल-आउट हो गए:-

new  zealand all out 2022

न्यूजीलैंड 192 रन का लक्ष्य को पीछा करते हुए 126 रन में ऑल-आउट हो गए। इस मैच में कीवी के कप्तान विलियमसन ने एक अर्धशतकीय इनिंग्स खेले पर वो आउट हो गए। उनके अलावा ऑर कोई इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखाए। भारत के तरफ से दीपक हुडा ने 4 विकेट लिए। उनके अलावा यूजुवेंद्र चहल 2 विकेट, वॉशिंग्टन सुंदर 1 विकेट, मोहम्मद सिराज 2 विकेट और भुवनेश्वर कुमार 1 विकेट लिए।