“बाप को दुखी करके बेटा कभी खुश नहीं रह सकता”, फाइनल में बाबर की सुस्त पारी पर भारतीय फैंस ने लिए मजे

 
बाबर आजम 28 गेंदो में सिर्फ 32 रन कर पाए। बाबर के इस पारी को देखकर भारतीय टिम के फैंस ने उनके जख्मों पर नमक छिड़कते हुए उनका ट्रोल करना शुरू कर दिया।

PAK vs ENG: टी-20 बिश्वकप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया में खेला गया। फाइनल मैच पाकिस्तान और इंग्लंड के बीच में खेला गया। जिसे इंग्लंड ने 5 विकेट से जित लिया हे। पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के बीच में खेला गया था, जिसमे पाकिस्तान ने मैच को जीतकर फाइनल में क्वालिफाइ कर गया। दूसरा सेमीफाइनल में इंग्लंड ने भारतीय टिम को 10 विकेट से हराकर फाइनल में क्वालिफाइ कर गया। इंग्लंड के कप्तान जोस बटलर पहले टस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लीआ। पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 137 रन किया। बाबर आजम के आउट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रहा है। आइए इसके बारे में जानते है।

बाबर आजम के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी आदिल रशीद ने उन्हें चलता किया:-

इस मुकाबला में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए केबल 137 रन कर पाए। इस मैच में बाबर आजम काफी संघर्ष करते हुए नजर आए। बाबर आजम को उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंदी आदिल रशीद ने उन्हें चलता किया। बाबर आजम आउट होने के बाद सोशल मीडिया में उनका मज़ाक उड रहा है।

ये भी पढ़ें: Watch: पाकिस्तान की जीत के खुशी मैं KISS की बारिश करनी लगी ये मिस्ट्री गर्ल, वायरल हो रहा है वीडियो, देखें

बाबर आजम इस मैच में बहुत संघर्ष कर रहे थे। उनके लिए इंग्लंड के कप्तान जोस बटलर दांव खेलते हुए आदिल रशीद के रूप में अपना विकेट टेकिंग गेंदबाज को अटैक में लेकर आए। 12 वें ओवर की पहली गेंद में बाबर ने रशीद की गुगली के जाल में फंस गए और आउट हो गए। बाबर आजम 28 गेंदो में सिर्फ 32 रन कर पाए। बाबर के इस पारी को देखकर भारतीय टिम के फैंस ने उनके जख्मों पर नमक छिड़कते हुए उनका ट्रोल करना शुरू कर दिया।

इंग्लंड ने जीता टस:-

फाइनल मुक़ाबला में इंग्लंड के कप्तान जोस बटलर टस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस मैच में पाकिस्तानी पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन कर पाए। इंग्लंड की तरफ से सैम करन 3 विकेट, आदिल रशीद 2 विकेट, क्रिस जॉर्डन 2 विकेट और स्टॉक्स ने 1 विकेट लिए। 137 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने इस मैच को 5 विकेट से जित कर वर्ल्ड चैम्पियन बना।